Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Kerala Crime News; केरल के मलप्पुरम में कालीपरम्बन अब्दुल लतीफ उर्फ मंपरा मानु 30 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन लेकर फरार हो गया. मानु राजनीति में भी सक्रिय था.

30 औरतों का पहले भरोसा जीता… उनके नाम पर पर्सनल लोन लिया और फरार हुआ अब्दुल!

:तीस से ज्यादा महिलाओं के नाम पर लोन लेकर फरारRepresentative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • केरल में 30 महिलाओं के नाम पर लोन लेकर शख्स फरार.
  • मानु ने महिलाओं को लोन अदायगी का भरोसा दिलाया.
  • मानु राजनीति में भी सक्रिय था, पुलिस कर रही है तलाश.

मलप्पुरम: कभी-कभी न‍ यार, दुनिया में कुछ लोग ऐसे कारनामे हो जाते हैं कि आंखें फटी रह जाती हैं. अब देखो न, केरल के मलप्पुरम जिले में जो हुआ, वो तो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. पेरिंथलमन्ना का एक बंदा – कालीपरम्बन अब्दुल लतीफ उर्फ मंपरा मानु – ऐसा दिमाग लगाकर फरार हुआ कि पूरा मोहल्ला चौंक गया.

तीस से भी ज्यादा औरतों के नाम पर लोन
बात हैरान कर देने वाली है. तीस से भी ज्यादा औरतों के नाम पर बैंक से पर्सनल लोन लिया और उधार की रकम लेकर मानु बाबू ऐसे गायब हुए जैसे गधे के सिर से सींग. बता दें कि ये मानु नाम का शख्स राजनीति में भी खूब एक्टिव था. नगर निगम की लाइफ हाउसिंग योजना के तहत घर बनाने का ठेका मिला था इसको और बस, यही ठेका इसके ‘मास्टरप्लान’ का हिस्सा बन गया.

अब मानु ने मोहल्ले की औरतों को क्या लाजवाब बातें समझाईं कि सब उस पर भरोसा कर बैठीं. बोला, ‘देखो बहनों, लोन तो ले लो, बाकी मैं देख लूंगा. नगर निगम से पैसा आते ही सब चुका दूंगा.’ औरतों ने भी सोचा, ‘वाह! क्या नेक इंसान है.’ लेकिन जनाब ने तो जैसे सिर्फ अदायगी के वादे किए थे, पैसे देने का कोई इरादा ही नहीं था.

‘पूरा लोन चुका देगा’
ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने कहा कि उसने महिलाओं को विश्वास दिलाया कि वह बैंक ऋण की अदायगी का ध्यान रखेगा. उसने यह भी कहा कि नगर निगम से लाइफ योजना की राशि मिलने पर वह पूरा लोन चुका देगा.

जनकी समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पेरिंथलमन्ना के कुन्नापल्ली कोल्लाकोड मूक के 22वें वार्ड की तीस से अधिक महिलाओं के नाम पर व्यक्तिगत ऋण लेकर वह फरार हो गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनकी समिति के अध्यक्ष राधा कृष्णन, जनरल कन्वीनर पी.वी. शमला, वार्ड काउंसलर सजिन शैजल, के. यशोदा, के. फसीना और सी. सफिया ने भाग लिया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस मानु को कब तक ढूंढ पाती है.

homecrime

30 औरतों का पहले भरोसा जीता… उनके नाम पर पर्सनल लोन लिया और फरार हुआ अब्दुल!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment