Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rajkummar Rao: ‘सरकारी नौकरी’ की तलाश में ‘राजन’ यानी राजकुमार राव क्यों जद्दों जगत से लगे हैं? उनकी मांग है कि 9 मई से पहले उन्हें नई नौकरी चाहिए. चलिए बताते हैं क्या माजरा है…

30 फिल्में, 15 साल का करियर…अब सरकारी नौकरी के पीछे पड़े राजकुमार राव? खुद शेयर किया CV, जानें क्या ये माजरा

राजकुमार राव का सीवी चर्चाओं में है.

नई दिल्ली. गुरुग्राम से मुंबई का सफर करने और 15 साल के करियर में 30 से ज्यादा फिल्में करने वाले राजकुमार राव अब सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? सवाल इसलिए क्योंकि राजकुमार राव का सीवी यानी रिज्यूमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है उन्हें सरकारी की तलाश है.

क्या आप भी सोच रहे हैं कि उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है. तो जान लीजिए कि राजकुमार राव से ‘राजन’ बने ‘स्त्री 2’ एक्टर क्यों सरकारी नौकरी मांग रहे हैं.

‘राजन’ के रिज्यूमे में क्या है?
दरअसल, राजकुमार का एक रिज्यूमे वायरल हो रहा है, जिसमें स्क्रिल्स नहीं बल्कि अपनी शर्तें लिखी हैं. पोजिशन में उन्होंने लिखा है- कुछ भी, कहीं भी, कैसे भी , बस नौकरी. कंपनी में उन्होंने सरकारी लिखा है. लोकेशन- कही भी, जहां मैं और तितली जा पाए. सैलरी पर उन्होंने लिखा है- नेगोशिएबल, ससुर जी को बस नौकरी चाहिए, सैलरी की कोई बात नहीं हुई थी. ज्वाइनिंग डेट- 9 मई से पहले.

Rajkummar Rao, Bhool Chuk Maaf,Rajkummar Rao Looking For Sarkaari Naukri, Rajkummar Rao Films, Rajkummar Rao 15 years career, Rajkummar Rao shared CV, Rajkummar Rao upcoming Film, Bhool Chuk Maaf release date, राजकुमार राव, सरकारी नौकरी की तलाश में राजकुमार, भूल चूक माफ, भूल चूक माफ की रिलीज डेट, क्यों सरकारी ढूंढ़ रहे हैं राजकुमार राव

वायरल हो रहा राजन का सीवी.

ट्रेलर से पहले राजकुमार ने दिया ट्विस्ट
राजकुमार राव ये सब अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ के लिए कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार और वामिका गब्बी की नई जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘सरकारी नौकरी’ पाने के लिए एक रिज्यूमे साझा किया.

राजकुमार राव को चाहिए सरकारी नौकरी
राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हाय दोस्तों, मुझे चाहिए एक सरकारी नौकरी. पूरी बवाल जानने के लिए कल ट्यून इन करें.’ आपको बता दें, राजकुमार राव ने अपनी फिल्म ‘भूल चुक माफ’ के किरदार रंजन का सीवी अटैच किया है. रंजन के प्रोफाइल के मुताबिक, वह नौकरी की सख्त तलाश में है.

ये है फिल्म की प्रमोशनल स्ट्रेटेजी
ये राजकुमार राव और ‘भूल चुक माफ’ के निर्माताओं ने नौकरी पोर्टल ‘नौकरी’ के साथ मिलकर एक शानदार प्रमोशनल स्ट्रेटेजी है. ‘भूल चुक माफ’ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है. इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है. ‘भूल चुक माफ’ में सीमा पाहवा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

homeentertainment

30 फिल्में, 15 साल का करियर, अब सरकारी नौकरी के पीछे पड़े राजकुमार राव?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment