[ad_1]
Agency:News18.com
Last Updated:
अदा शर्मा ने साल 2023 में आई फिल्म द केरल स्टोरी से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने साइरस बरुचा के शो पर खुलासा किया कि उन्होंने एक बार संजय लीला भंसाली को चकमा दे दिया था. उन्होंने डायरेक्टर के …और पढ़ें

एक्ट्रेस की साल 2023 में आई फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम adah_ki_adah)
हाइलाइट्स
- अदा शर्मा ने खुद को अनु मलिक की बेटी बताया.
- ‘द केरल स्टोरी’ ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाए.
- अदा शर्मा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड जगत में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना हर एक्टर देखता है. दिग्गज निर्देशक के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए लोग सालों इंतजार करते हैं. हाल ही में ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बताया कि एक बार संजय लीला भंसाली से उनकी मुलाकात हुई थी और उस मुलाकात में उन्होंने खुद को अनु मलिक की बेटी बता दिया था. एक्ट्रेस ने साइरस बरूचा के शो पर ये मजेदार खुलासा किया.
वो कहती हैं, ‘मुझे आपको एक मजेदार किस्सा बताना है. मैं हीरामंडी प्रीमियर के लिए गई थी और संजय लीला भंसाली मेरे सामने खड़े थे. मैं उनसे मिलने गई. मैं एक्टर सिर्फ इसलिए बनना चाहती थी क्योंकि मुझे फिल्मों में डांस करना पसंद था. मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि मुझे संजय लीला भंसाली से मिलना चाहिए. मैं उनके पास गई और मैंने उनसे कहा कि हैलो सर मैं अदा हूं, तो वो पूछते हैं कि कौन अदा, अनु मलिक की बेटी?’
एक्ट्रेस के सेंस ऑफ ह्यूमर के मुरीद हुए फैंस
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उन्होंने भी फिल्ममेकर की गलतफहमी को दूर नहीं किया था और वो इसी गलतफहमी के तहत आगे बात करती गईं. एक्ट्रेस के इस मजेदार खुलासे ने सोशल मीडिया य़ूजर्स को हैरान कर दिया. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि अदा की पर्सनालिटी को देखते हुए ये यकीन करना मुश्किल नहीं है कि वो ऐसा कर सकती हैं. वहीं, एक और यूजर लिखते हैं कि अदा शर्मा का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.
जिस डायरेक्टर ने किया था लॉन्च, उसी ने लगाया करियर पर ग्रहण, मेकर्स को दे डाली थी चेतावनी
[ad_2]
Source link