Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक और टी-20 सीरीज चुकी भारतीय टीम मुंबई में औपचारिकता के लिए मैदान पर उतरेगी . जीत के सूत्रधार रहे फिरकी गैंग ने चार मैचों में कुल 300 गेंद फेंकी और सिर्फ़ 375 रन दिए और 24 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया . साफ़…और पढ़ें

300 गेंद, 24 विकेट,375 रन, सामने आया भारत की जीत का फॉर्मूला

पहले चारों मैच में भारतीय स्पिनर्स ने हर पारी में फेंका है लगभग 12 ओवर

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-1 से आगे.
  • भारतीय स्पिनर्स ने 300 गेंदों में 375 रन देकर 24 विकेट लिए.
  • वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 32 ओवर में 16 विकेट लिए.

नई दिल्ली. आज के दौर की अल्ट्रा अटैकिंग क्रिकेट में जहां 150 से कम स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज टी-20 के लिए आइडियल नहीं माना जाता उस दौर में किसी टीम के बल्लेबाज एक नहीं दो नहीं चार मैचों में स्ट्राइक रेट मेंटेन रखने के लिए जूझें तो उस टीम के जीत के बारे में नहीं सोचा जा सकता . जब तक गेंद तेज गेंदबाजों के हाथ में तब तक तो इंग्लिश बल्लेबाज किसी तरह गुजारा कर रहे थे पर स्पिन आते ही मैच एकतरफा हो जाता था.

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के हालात पिछले चार मैचों में बदतर रहे हैं . पहले तीन मैच में ओपनर नहीं चले तो चौथे मैच में ओपनर चले तो मिडिल ऑर्डर एक्सपोज़ हो गया. हर मैच में स्पिन गेंदबाज़ों ने आते ही मैच को अपने कब्जे में किया और इंग्लैंड को उबरने का मौक़ा नहीं दिया .मजे की बात ये है कि इंग्लैंड जानती थी कि उनको 20 में से कम से कम 12 ओवर स्पिन खेलना पड़ेगा  पर वो इसके लिए कोई तैयारी करके नहीं आए.

फिरकी के 50 ओवर, इंग्लैंड का गेम ओवर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है और इस जीत का श्रेय पूरी तरह से स्पिन गेंदबाज़ों को जाता है . कोलकाता में भारतीय टीम ने 3 स्पिनर उतारे और अगले तीन मैचों, चेन्नई, राजकोट और पुणे में टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी . फिरकी गैंग ने चार मैचों में कुल 300 गेंद फेंकी और सिर्फ़ 375 रन दिए और 24 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया . साफ़ है कि भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह से सीरीज़ पर छाए रहे और मुंबई में भी ये आँकड़े और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है

कलाई का कमाल, उँगली का धमाल

भारतीय टीम मैनेजमेंट या जानता था कि इंग्लैंड के बल्लेबाज कलाई के स्पिनर्स के खिलाफ बहुत कमजोर है इसीलिए पहले मैच से ही टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मैदान पर उतरा . एक तरफ़ वरुण विकेट लेते रहे तो बिश्नोई ने रनों पर अंकुश लगाने का काम किया . रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 32 ओवर में 136 रन दिए और 16 विकेट निकाले जिसमें मिस्ट्री स्पिनर के खाते में 12 विकेट गए वो भी 7.06 की इकॉनमी के साथ . टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल ने भी किफ़ायती गेंदबाज़ी की . बाएं हाथ के स्पिनर ने 14 ओवर 6 विकेट लिए वो भी 7.07 की इकॉनमी के साथ. सुंदर के ज़्यादा गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला वहीं अभिषेक शर्मा ने दो ओवर गेंदबाज़ी की . सीरीज़ का अंतिम मुक़ाबला मुंबई में है और जो ट्रेंड अभी तक देखने को मिला है वैसा ही चला तो स्पिनर्स के आँकड़े और बेहतर हो सकते है

homecricket

300 गेंद, 24 विकेट,375 रन, सामने आया भारत की जीत का फॉर्मूला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment