Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Shivangi Verma In Badass Ravikumar: हिमेश रेशमिया की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसमें शिवांगी वर्मा भी नजर आई हैं. अब उन्होंने बताया कि वह हिमेश की मूवी में काम करने के…और पढ़ें

31 साल की हसीना बनी विलेन की गर्लफ्रेंड, ‘बैडऐस रविकुमार’ में क्यों करना पड़ा कैमियो? एक्ट्रेस ने बताई वजह

सिनेमाघरों में धूम मचा रही बैडऐस रविकुमार फिल्म.

हाइलाइट्स

  • हीरोइन ने ‘बैडऐस रविकुमार’ में कैमियो किया.
  • खलनायक की गर्लफ्रेंड का निभाया रोल.
  • फिल्म में काम करने की बताई सबसे खास वजह.

नई दिल्ली. सिंगर-कंपोजर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दर्शकों से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने कैमियो किया है. उन्होंने ‘बैडऐस रविकुमार’ में प्रभु देवा की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है. हाल ही में शिवांगी ने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए हामी क्यों भरी.

शिवांगी वर्मा ने उन कारणों का खुलासा किया, जिनकी वजह से उन्हें यह रोल निभाने का मौका मिला. फिल्म में प्रभु देवा के साथ कैमियो रोल में नजर आईं शिवांगी ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. हालांकि, उनकी भूमिका छोटी है, लेकिन वह प्रभु के साथ काम करने के अवसर और अनुभव को महत्वपूर्ण मानती हैं.

विलेन की गर्लफ्रेंड का निभाया रोल
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी वर्मा ने बताया, ‘मैंने फिल्म में प्रभु देवा की प्रेमिका की भूमिका निभाई है. यह एक छोटी सी भूमिका है, लेकिन मैंने इसके लिए हां कह दिया, क्योंकि यह हिमेश रेशमिया का प्रोजेक्ट था. मैं उनके साथ दूसरी बार काम कर रही हूं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया सामने आई.’

shivangi verma, prabhu deva, himesh reshammiya, badass ravikumar film, shivangi verma badass ravikumar, शिवांगी वर्मा, हिमेश रेशमिया, बैडऐस रविकुमार फिल्म, शिवांगी वर्मा गोविंद नामदेव

(फोटो साभार: Instagram@shivangi2324)

हिमेश रेशमिया की फैन हैं शिवांगी वर्मा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हिमेश रेशमिया की हमेशा से फैन रही हूं और उनके साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है, जो इसे और भी खास बनाता है. हर प्रोजेक्ट में वह जिस एनर्जी, विजन और जुनून के साथ काम करते हैं, वह बेमिसाल है. यह फिल्म मेरे दिल के करीब है, क्योंकि मैंने हिमेश के साथ साल 2007 में आई फिल्म आपका सुरूर में तेरे प्यार में गाना गाया था. यह गाना बैडऐस रविकुमार में भी है. बस अंतर इतना है कि इस बार वह इसमें किसी दूसरी हीरोइन के साथ हैं, लेकिन गाने का जादू वही है.’

shivangi verma, prabhu deva, himesh reshammiya, badass ravikumar film, shivangi verma badass ravikumar, शिवांगी वर्मा, हिमेश रेशमिया, बैडऐस रविकुमार फिल्म, शिवांगी वर्मा गोविंद नामदेव

(फोटो साभार: Instagram@shivangi2324)

ऑडियंस कभी भूल नहीं पाएगी फिल्म
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘बैडऐस रविकुमार’ फिल्म में वह सब कुछ है, जो आप हिमेश रेशमिया की फिल्म से उम्मीद करते हैं. फिल्म में हाई-एनर्जी, सुपर एंटरटेनिंग, उनका भरपूर विजन है. फिल्म के माध्यम से उन्होंने एक ऐसी कहानी दी है, जिसे दर्शक कभी नहीं भूल सकते.

गोविंद नामदेव संग नजर आएंगी एक्ट्रेस
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में शिवांगी वर्मा ने बताया, ‘मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. मेरे साथ फिल्म में अभिनेता गोविंद नामदेव सर हैं और मैं अपना तीसरा शेड्यूल पूरा करने वाली हूं. उम्मीद है कि सब कुछ अच्छा होगा.’

homeentertainment

31 साल की हसीना बनी विलेन की गर्लफ्रेंड, ‘बैडऐस रविकुमार’ में क्यों भरी हामी?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment