Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मीजान जाफरी और शरमिन सहगल स्टारर ‘मलाल’ में काम कर चुके मराठी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर तुषार घडिगांवकर का निधन हो गया. 34 साल के तुषार मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार, वे शराब की लत और तना…और पढ़ें

34 साल के एक्टर की मौत, बंद कमरे में मिला शव, पुलिस ने कहा- ‘शराब की लत थी और पिछले एक…’

तुषार घडिगांवकर बंद कमरे में मृत मिले. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • मराठी एक्टर तुषार घडिगांवकर का निधन
  • तुषार तनाव और शराब की लत से जूझ रहे थे
  • तुषार की मौत से मराठी इंडस्ट्री सदमे में

मुंबई. मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली और टॉप एक्टर तुषार घडिगांवकर का निधन हो गया. मुंबई पुलिस के अनुसार, तुषार 20 जून को मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया, “पुलिस कंट्रोल रूम से एक मैसेज कि राम मंदिर रोड, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई के कमरे नंबर 102, R4 में एक बेहोश व्यक्ति मिला है और पुलिस हेल्प की जरूरत है. मौके पर पहुंचने पर, एक बेहोश व्यक्ति जमीन पर पड़ा मिला. उसे ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.”

अधिकारियों ने बताया कि एक्टर तुषार घडिगांवकर 34 साल के थे और उन्हें शराब की लत थी. वे पिछले एक साल से तनाव में थे. रिश्तेदारों से बयान दर्ज करवाया गया, जिन्होंने किसी पर कोई शक या शिकायत नहीं जताई. तुषार ने आत्महत्या की, जिसका कारण काम से जुड़ा तनाव और पेशेवर अवसरों की कमी बताया जा रहा है.

तुषार घडिगांवकर ने मराठी फिल्मों, टीवी और थिएटर में काम किया था. उनकी असमय मृत्यु ने मराठी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर अंकुर विठ्ठलराव वाधवे ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख और निराशा व्यक्त की. उन्होंने एक भावुक नोट में लिखा, “दोस्त क्यों? किसलिए? चीजें आती जाती रहती हैं! हमें रास्ता खोजना चाहिए लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है!”

मराठी एक्टर अंकुर विठ्ठलराव वाधवे का श्रद्धांजलि पोस्ट.
अंकुर ने आगे लिखा, “मानता हूं कि आज की स्थिति अजीब है लेकिन यह निर्णय नहीं लिया जा सकता तुषार घडिगांवकर. अगर तुम हार गए तो हम सब हार गए.” बता दें, तुषार ने कई मराठी फिल्मों में काम किया था, जिनमें टमन कस्तूरी रेट, ‘भाऊबली’, ‘झोंबिवली’ समेत कई फिल्में शामिल हैं. फिल्मों और टीवी के अलावाल वह थिएटर में भी एक्टिव थे.

तुषार घडिगांवकर ने लोकप्रिय मराठी संगीत नाटक संगीत बिबट आख्यान में प्रमुख भूमिका निभाई थी. तुषार ने बॉलीवुड फिल्म ‘मलाल’ में भी एक भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने हीरो के दोस्त की भूमिका निभाई थी. एक्टर के अलावा, तुषार एक डायरेक्टर भी थे. उन्होंने शो ‘तुझी माझी यारी’ का निर्देशन किया था और अपने बैनर घण्टा नाद प्रोडक्शन के तहत कई म्यूजिक वीडियो बनाए थे.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

34 साल के एक्टर की मौत, बंद कमरे में मिला शव, पुलिस ने कहा- ‘शराब की लत थी’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment