Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

steve smith 10000 run and 35th hundred: स्टीव स्मिथ की तुलना हमेशा विराट कोहली, जो रूट और केन विलियम्सन से होती है. सबसे अधिक शतक के मामले में इन चारों क्रिकेटरों में विराट सबसे पीछे हैं.

35वां शतक, 10000 रन… स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को दे दिया बड़ा टारगेट, तोड़े कई रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने 35वां शतक लगाकर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 35वां टेस्ट शतक लगाया.
  • स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 104 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलियन बैटर ने टेस्ट में 10000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

नई दिल्ली. स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक पारी खेली है. उन्होंने मैच में पहला रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. इसके बाद जैसे-जैसे उनकी पारी आगे बढ़ी, कई और कीर्तिमान ध्वस्त होते गए. स्मिथ ने दिनभर डटकर बैटिंग की और अंत तक आउट नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने शतक भी बनाया. यह उनका 35वां शतक है. स्टीव स्मिथ ने इसके साथ ही सुनील गावस्कर, ब्रायल लारा को सबसे अधिक शतक के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसके बैटर्स ने पहले बैटिंग का पूरा फायदा उठाया. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 147 रन की नाबाद पारी खेली तो ट्रैविस हेड 57 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उस्मान ख्वाजा के इस शानदार शतक के बाद चर्चा स्टीव स्मिथ की ही रही, जिन्होंने पहला रन लेते ही 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए. उन्होंने अपने 115वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया. यह उनका 35वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है. इन चारों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट में 34-34 शतक लगाए हैं. स्मिथ अब सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सातवें नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे जो रूट, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर हैं. सबसे अधिक 51 टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.

विराट कोहली के लिए सेट किया बड़ा टारगेट 
स्टीव स्मिथ की तुलना हमेशा विराट कोहली, जो रूट और केन विलियम्सन से होती है. सबसे अधिक शतक के मामले में इन चारों क्रिकेटरों में विराट सबसे पीछे हैं. विराट के नाम अब तक 30 टेस्ट शतक लगाए हैं. केन विलियम्सन 33 शतक लगा चुके हैं. जो रूट के नाम 36 शतक हैं. इस तरह मॉडर्न फैब फोर कहलाने वाले इन चारों बैटर्स में विराट के सामने नया चैलेंज आ गया है. उन्हें अगर इस रेस में बने रहना है या आगे निकलना है तो शतक बनाने होंगे. हालांकि, उन्हें इसका मौका जल्दी नहीं मिलने वाला है. भारत को अगला टेस्ट मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

homecricket

35वां शतक, 10000 रन… स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को दे दिया बड़ा टारगेट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment