Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विक्की कौशल ने 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें पत्नी कैटरीना कैफ ने प्यारी सेल्फी शेयर कर विश किया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाइयां दीं. विक्की अब ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं.

37 के हुए विक्की कौशल, तो पत्नी कैटरीना कैफ ने ऐसे मनाया ‘हैप्पी विक्की डे’, अबतक सबसे रोमांटिक पोस्ट वायरल

कैटरीना कैफ ने पति विक्की को बर्थडे विश किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @katrinakaif)

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल ने 37वां जन्मदिन मनाया.
  • कैटरीना कैफ ने प्यारी सेल्फी शेयर की.
  • विक्की अब ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं.

मुंबई. विक्की कौशल ने एक दिन पहले अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे के मौके पर विक्की को शुभकामनाएं, फूल और गिफ्ट्स मिले. इन सब पर भारी उनकी पत्नी का बर्थडे विश पड़ा है. कैटरीना ने पति विक्की के बर्थडे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की है. कैटरीना ने शुक्रवार को देर रात विक्की के लिए एक प्यारा बर्थडे पोस्ट शेयर किया. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कैटरीना ने जो प्यारी सेल्फी शेयर की है, उसमें विक्की और कैटरीना का आधा-आधा चेहरा दिख रहा है. कैटरीना उनके पीछे की तरफ है.

कैटरीना कैफ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी विकी डे.” अपनी पोस्ट में उन्होंने दिल और केक वाला इमोजी भी शामिल किया. कैटरीना-विक्की की इस प्यारी फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही, विक-कैट के फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफों की बौछार कर दी. बॉलीवुड सेलेब्स भी विक्की को जन्मदिन की बधाइयां और दोनों पर लुटाते नजर आए.

कैटरीना कैफ का वायरल पोस्ट.

करीना कपूर खान ने लाल दिल और इंद्रधनुष इमोजी कमेंट किया. फिल्ममेकर जोया अख्तर ने लिखा, “हैप्पी बी विकी.” एक्ट्रेस मिनी माथुर ने भी खुशी-खुशी लिखा, “हमारे विक्की को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” सनी कौशल, सोफी चौधरी, आनंद तिवारी और कई अन्य लोगों ने विक्की को बर्थडे विश किया. इस कपल की PDA ने सबको दीवाना बना दिया!



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment