Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India’s best horror film: आज हम आपको इंडिया की बेस्ट हॉरर फिल्म के बारे में बताते हैं जिन्हें दर्शकों की नींद उड़ा दी थी. महज 60 लाख रुपये में फिल्म बन गई थी और फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. क्या आपको उस…और पढ़ें

37 साल पुरानी खतरनाक हॉरर फिल्म, जिसने उड़ा दी थी ऑडियंस की नींद, 60 लाख की लागत में बनी मूवी निकली थी सुपरहिट

<strong>नई दिल्ली.</strong> भारत में हॉरर फिल्मों का बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है. पहले इस तरह मूवीज रोमांचक और पॉपुलर जॉनर हुआ करती थीं. आज की तरह हॉरर कॉमेडी नहीं थीं. असली थ्रिलर होती थीं, जो लोगों को डरा देती थी. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं , जिनका नाम है ‘वीराना’.

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉरर फिल्म ‘वीराना’ साल 1988 में रिलीज हुई थी. इसे श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया था जिन्हें रामसे ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. दोनों की जोड़ी हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर थी. (फोटो साभार: IMDb)

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

37 साल पहले रिलीज हुई रामसे ब्रदर्स की इस मूवी ने दर्शकों की रातों की नींद उड़ा दी थी. इसमें जैस्मिन धुन्ना, हेमंत बिरजे, विजयेन्द्र घटगे, विजय अरोड़ा, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए थे.

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म में जैस्मीन ने एक ऐसी लड़की के का किरदार निभाया था, जिस पर चुड़ैल की आत्मा कब्जा कर लेती है और फिर वह खूंखार बन जाती है. वह पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित कर उन्हें मौत के घाट उतार देती है. (फोटो साभार: IMDb)

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वीराना फिल्म बहुत कम बजट में बनकर तैयार हो गई थी. मेकर्स ने मूवी पर सिर्फ 60 लाख रुपये खर्च किए थे. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. (फोटो साभार: IMDb)

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वीराना ने टीवी पर बार-बार टेलीकास्ट के बाद कल्ट मूवी का दर्जा हासिल कर लिया. बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि ‘वीराना’ को शुरुआत में इंटीमेट और डरावने सीन्स के कारण सेंसर बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था. (फोटो साभार: IMDb)

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इसके बाद फिल्म को दोबारा एडिट किया गया. तब जाकर सेंसर बोर्ड से फिल्म को हरी झंडी मिली और सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई थी. ‘वीराना’ फिल्म जैस्मिन धुन्ना और हेमंत बिरजे के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई. (फोटो साभार: IMDb)

Veerana, Jasmin Dhunna, India's best horror film, Veerana Budget, Veerana box office collection, वीराना फिल्म, हेमंत बिरजे, जैस्मिन धुन्ना, हॉरर मूवी वीराना, वीराना बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर ‘वीराना’ सुपरहिट साबित हुई थी. जैस्मिन साल 1990 में आई फिल्म हातिम ताई के बाद फिल्मी दुनिया से अचानक गायब हो गई थीं. लेकिन अब बताया जाता है कि वह मुंबई में ही रहती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

37 साल पुरानी खतरनाक हॉरर फिल्म, जिसने उड़ा दी थी ऑडियंस की नींद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment