[ad_1]
Last Updated:
रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज ने बिना विकेट गंवाए 376 रन चेज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. लेकिन इस रिकॉर्ड को वह तवज्जो नहीं मिली, जिसका वह हकदार था.
नई दिल्ली. सुपरस्टार क्रिकेटरों के साये में अक्सर छोटे खिलाड़ियों का प्रदर्शन दबकर रह जाता है. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में भी ऐसा हुआ. सर्विसेज ने इस टूर्नामेंट में बिना विकेट गंवाए 376 रन चेज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड को वह तवज्जो नहीं मिली, जिसका वह हकदार था. शायद ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि उन्हीं दिनों विराट कोहली भी रणजी मैच खेल रहे थे, जब सर्विसेज और ओडिशा का रिकॉर्डतोड़ मुकाबला खेला गया.
सर्विसेज ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप दौर के अपने आखिरी मैच में गजब का प्रदर्शन किया. 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कटक में खेले गए इस मुकाबले में ओडिशा ने पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 394 रन बनाए. इस तरह पहली पारी में 199 रन बनाने वाली सर्विसेज की टीम को जीत के लिए 376 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला. मैच के आखिरी दिन इतना बड़ा स्कोर बनाना कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन सर्विसेज के ओपनर शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ठ ने असंभव को संभव कर दिखाया.
सूरज वशिष्ठ और शुभम रोहिल्ला ने महज 85.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 376 रन ठोक दिए.
यह क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है, जब ओपनर्स ने इतनी बड़ी साझेदारी कर मैच जिताया है. इससे पहले बिना विकेट गंवाए सबसे बड़ा लक्ष्य फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सरगोढा के नाम था. उसने 1998-99 में लाहौर सिटी के खिलाफ 332 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता था.
इस रिकॉर्ड तोड़ मैच में शुभम रोहिल्ला ने 270 गेंद में 209 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 30 चौके लगाए. शुभम रोहिल्ला साथी ओपनर सूरज वशिष्ठ के साथ पैवेलियन लौटे. सूरज वशिष्ठ ने 246 गेंद में 154 रन बनाए. उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया.
Delhi,Delhi,Delhi
February 05, 2025, 18:44 IST
[ad_2]
Source link