[ad_1]
Last Updated:
टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा कि बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है. उनकी सोच फिल्मी दुनिया के लिए काफी अलग थी जो आज भी नहीं बदली है. लेकिन शाहरुख की जवान में काम करने के बाद उनका पूरा नजरिया बदल गया. 38 की उम्र में 58 साल के सुपरस्टार की मां बनकर एक्ट्रेस छा गई थीं.

नई दिल्ली. आमतौर पर सिनेमा की बात करें तो स्टार कलाकार हमेशा अपनी छवि बनाए रखना चाहते हैं. खासकर सुपरस्टार कलाकार, चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो जाए, हीरो की छवि कभी नहीं छोड़ते. वहीं रिद्धि डोगरा ने जवान में 58 साल के सुपरस्टार शाहरुख की मां का रोल बिना किसी झिझक के निभाया था.

‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित एक बॉलीवुड फिल्म है जो 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और कई अन्य कलाकार भी नजर आए थे.

जानी मानी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने इस फिल्म में शाहरुख खान की मां कावेरी की भूमिका निभाई थी. उस समय वह महज 38 साल की थीं और शाहरुख खान 58 साल के थे.

शाहरुख खान से 20 साल छोटी रिद्धि डोगरा ने उनकी मां का किरदार निभाया था, रिद्धि डोगरा अब 40 साल की हो चुकी हैं और शाहरुख खान 60 के करीब पहुंच रहे हैं, जब निर्देशक एटली ने इस फिल्म के लिए रिति डोगरा से मां की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया, लेकिन शुरुआत में एक्ट्रेस ने सुनते ही मना कर दिया था.

इसके बाद, एटली किसी तरह उन्हें मनाने में कामयाब हो गए. इस बारे में रिद्धि डोगरा ने कहा, ‘शाहरुख खान जवान थे. मेरे लिए उनकी मां का किरदार निभाना बेतुका था. मुझे ‘जवान’ के सेट से एटली से मिलने का न्योता मिला. मैं अपनी खुशी रोक नहीं पाई.

मैं वहां बिना कुछ सोचे ही चली गई थीं कि आखिर फिल्म में मेरा किरदार क्या है. वहां जाने के बाद ही एटली ने मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया. मैंने तुरंत काम करने से इनकार कर दिया. फिर मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैंने बहुत सोचा और तैयार हो गईं.

अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं ये मौका नहीं गंवाना नहीं चाहती थीं, इसलिए, मैंने अभिनय के लिए हामी भर दी, मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं . मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह किसी फिल्म में ऐसा किरदार निभाएंगे.मैं शाहरुख खान के साथ फिर से किसी फिल्म में काम करना चाहती हूं. फिल्म जवान ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
[ad_2]
Source link