Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

4 लड़कों के साथ रहती थी लड़की, जीती थी हाई-फाई लाइफ, पुलिस ने पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला सच

मनीष कुमार वर्मा/अंबेडकरनगर. अंबेडकरनगर में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते थे. इस गैंग के मेंबर मोबाइल ऐप से पहले यह पता लगाते थे कि किन वाहनों का फाइनेंस चल रहा है. जिन लोगों की एक-दो किश्त बकाया चल रही होती थी, उन्हें अपना निशाना बनाते थे. फिर उसके मालिक पर दबाव बनाकर पैसे वसूलते थे. यहां तक कि वाहन लूट ले जाते थे. इस गैंग ने गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से एक ट्रेलर को फाइनेंस का कर्मचारी बनकर लूटा और फरार हो गए. पुलिस शिकायत के बाद जीपीएस के सहारे वाहन तक पहुंच गई.

गैंग में शामिल एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर ट्रेलर बरामद कर लिया गया. सीओ अकबरपुर ने बताया कि यह गैंग पहले मोबाइल ऐप के माध्यम से ऐसे वाहनों को चिह्नित करता था जो लोन पर खरीदे गए होते थे. फिर ये लोग खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ट्रक मालिक और ड्राइवरों पर दबाव बनाते थे कि बकाया पैसा जमा कर दो, अन्यथा वाहन खींच लिया जाएगा. कभी-कभी दबाव में आकर मालिक या ड्राइवर कुछ पैसे दे देते थे. नहीं तो ये लोग वाहन लेकर चले जाते थे. वाहन मालिकों को बाद में पता चलता था कि वह लूट के शिकार हो गए हैं.

कभी-कभी कुछ वाहन मालिक पुलिस में शिकायत भी करते थे लेकिन ये लोग खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बच जाते थे. इस बार जिस ट्रेलर को इन लोगो द्वारा लूटा गया, उसमें जीपीएस लगा था जिसके सहारे पुलिस ने टाण्डा कलवारी के पास पकड़ लिया गया. गैंग में एक युवती भी शामिल है. युवती के अलावा चार पुरुष सदस्य भी गैंग में शामिल हैं. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ट्रेलर को भी बरामद कर लिया.

सीओ अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया, ‘कल गुरुवार 19 दिसंबर को अकबरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्राइवर को मारपीट कर चार-पांच लोग ट्रक को लूट ले गए हैं. स्वाट और सर्विलांस टीम एक्टिव हुई. जीपीएस के जरिये उस ट्रक को बरामद किया गया. ट्रक ले जाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ऐप के जरिये लोन के किश्तों की जानकारी पा लेते थे. फिर उस वाहन स्वामी के पास जाते थे. उसे डरा-धमकाकर पैसे लेते थे. पैसे न देने पर वाहन लूट ले जाते थे.’

उन्होंने आगे बताया, ‘इस गैंग की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक युवती भी शामिल है. इसकी वेशभूषा से कहीं से नहीं लगता कि वो युवती है. युवती लड़कों के कपड़े पहनती है.’

Tags: Ambedkarnagar News, Bizarre news, UP news, Weird news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment