[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. गिल ने गेंदबाजों को ‘गेम चेंजर्स’ बताया.

गुजरात टाइटंस
हाइलाइट्स
- गुजरात टाइटंस ने जीता लगातार तीसरा मैच
- पहला मैच हारने के बाद जोरदार पलटवार
- कप्तान शुभमन ने बॉलर्स को बताया गेम चेंजर
नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, विशेषकर इस प्रारूप में.
गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो-दो विकेट चटकाने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी.
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में. काफी लोग टी-20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं, लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं. इसलिए इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है.’
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, बीच IPL पहुंच गए मालदीव
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था. अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था. हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.’
[ad_2]
Source link