[ad_1]
Last Updated:
3 All Time Blockbuster Bollywood Movies : बॉलीवुड फिल्मों की स्टोरी में समानता कोई नई बात नहीं है. साउथ की कई फिल्मों के रीमेक ने तो बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का करियर बचाया. 7 साल के अंतराल पर बॉलीवुड में ऐसी तीन फिल्में भी बनीं जिनका टाइटल बहुत लंबा था. वैसे तो छोटे टाइटल दर्शकों को पसंद आते हैं लेकिन चार लेटर के टाइटल वाली इन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध नोट छापे. तीनों ही फिल्में लव स्टोरी पर बेस्ड थीं. तीनों फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलीं. ये फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं……

फिल्म का टाइटल कई बार दर्शकों को अपनी ओर खींचता है. टाइटल ही फिल्म के सब्जेक्ट का सेंट्रल प्वॉइंट होता है. पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी जाती है. बॉलीवुड में 90 और 2000 के शुरुआती दशक में 7 साल के अंतराल में चार ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं जिनके टाइटल में चार लेटर थे. इन फिल्मों के बीच एक अजीब तरह का एक और संयोग यह हुआ कि तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. तीनों ही फिल्में लव स्टोरी पर बेस्ड थीं. ये फिल्में थीं : हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और गदर : एक प्रेम कथा.

<br />सबसे पहले 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ की बात करते हैं. सूरज बड़जात्या ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की डबिंग तेलुगू और तमिल में करवा ही रहे थे कि चेन्नई में उनके पिता राजकुमार बड़जात्या ने अचानक अगली फिल्म का टॉपिक पूछ लिया. सूरज बड़जात्या पिता के सवाल पर हैरान रह गए. फिर उनके पिता ने कागज पर प्यार से तीन शब्द लिखे जिसमें अगली फिल्म को बनाने का आइडिया दिया गया था. वो फिल्म थी ‘नदिया के पार’ का रीमेक. जी हां, जिसे ‘हम आपके हैं कौन’ से बनाया गया.

5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म में पारिवारिक मूल्यों, शादी-रस्मों को खूबसूरती से दिखाया गया था. ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, मोहनीश बहल लीड रोल में थे.

राम-लक्ष्मण के म्यूजिक से सजे कुल 14 गाने फिल्म में रखे गए थे. मूवी को 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले थे. 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 128 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

बहुत कम ऐसी फिल्में होती है जो उत्सव बन जाएं. जो 25 साल से भी ज्यादा समय तक एक ही थिएटर पर चलती रहे. 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज शाहरुख खान-काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ऐसी ही एक कालजयी फिल्म है. इस फिल्म में करवा चौथ के व्रत को देश के कोने-कोने में पहुंचाया. फिल्म की स्टोरी-स्क्रीनप्ले आदित्य चोपड़ा लिखा था. जतिन-ललित के म्यूजिक से सजे इस फिल्म के 7 गाने हमेशा के लिए लोगों के दिल में हो गए.

प्रोड्यूसर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी जिसने इतिहास रच दिया. फिल्म के टाइटल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में चार लेटर हैं. फिल्म का टाइटल अनुपम खेर की दूसरी पत्नी किरण खेर ने दिया था. डीडीएलजे को एक नेशनल अवॉर्ड समेत कुल 15 अवॉर्ड मिले थे. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 103 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

15 जून 2001 में एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई थी जिसकी कहानी भारत-पाक विभाजन पर आधारित थी. फिल्म में लव स्टोरी, एक्शन ड्रामा सब कुछ था. म्यूजिक इतना सुपरहिट था हर गाना ब्लॉकबस्टर रहा था. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जब गीतकार आनंद बख्शी इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो वो रो पड़े थे. उन्होंने पूरे 24 घंटे बाद ‘उड़ जा काले कांवा…’ गाना लिखा था. यही गाना फिल्म की पहचान बन गया. फिल्म को लेकर पूरे देश में एक अलग तरह का जुनून-दीवानगी देखने को मिली थी. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि ‘गदर : एक प्रेम कथा’ के टाइटल में भी सिर्फ चार लेटर हैं.

गदर फिल्म में सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आइकॉनिक सीन बन गया. शक्तिमान तलवार की कहानी को डायरेक्शन अनिल शर्मा ने पर्दे पर उतारा था. बजट कम होने की बजह से नए चेहरे के तौर पर अमीषा पटेल को फिल्म में जगह दी गई थी. सनी देओल को फिल्म की कहानी सुनाने के लिए अनिल शर्मा हैदराबाद गए थे. करीब 18.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
[ad_2]
Source link