[ad_1]
Last Updated:
अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर वापसी करेगी और ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ प्लेइंग XI के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी.
![4 साल बाद मैदान पर उतरेगी अफगानिस्तान की महिला टीम, तालिबान के डर से आए थे ऑस्ट्रेलिया 4 साल बाद मैदान पर उतरेगी अफगानिस्तान की महिला टीम, तालिबान के डर से आए थे ऑस्ट्रेलिया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/afghanistan-team-2025-01-97b12df0fcbb79313c36573168f3cc9c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
4 साल बाद मैदान पर उतरेगी अफगानिस्तान की महिला टीम.
नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया में रहने वाले शरणार्थियों को लेकर बनी अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर वापसी करेगी और ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ प्लेइंग XI के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. मेंस क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया अफ़गानिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलता है, लेकिन आईसीसी इवेंट में उनका सामना होता रहता है.
तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद यहां भागकर आये अफगानिस्तान के लोगों में से चुनकर यह टीम बनी है. आस्ट्रेलिया आने के बाद ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं. मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट के पहले दिन से पूर्व खेला जायेगा.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह पहला कदम है. यह काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि यह मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा.’’
अफ़गान क्रिकेटरों में से एक नाहिदा सपन ने इस पल को “ऐतिहासिक” बताया, लेकिन समुदाय से और अधिक समर्थन की कामना की. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए, खास तौर पर अफ़गान महिलाओं के लिए बहुत खास है. क्योंकि यह सभी अफगान महिलाओं के लिए एक बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है. हमें इस मैच से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि यह मैच अफ़गान महिलाओं के लिए शिक्षा, खेल और भविष्य के द्वार खोल सकता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 23:40 IST
[ad_2]
Source link