Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

31 साल पहले बॉलीवुड की एक फिल्म आई थी जो रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन बाद में इसे क्लासिक कल्ट का दर्जा मिला. अब फिल्म 25 अप्रैल को एक बार फिर थिएटर में दस्तक देने जा रही है. ऐसे में परेश रावल न…और पढ़ें

4 सुपरस्टार्स की वो FLOP, शूट करने में डायरेक्टर का छूट गया था पसीना, लीड हीरोइन के बीच नहीं होती थी बातचीत

ये क्लासिक कल्ट फिल्म 31 साल बाद एक बार फिर थिएटर में रिलीज होने जा रही है.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 31 साल बाद फिर से रिलीज होगी.
  • सलमान और आमिर का वर्किंग स्टाइल सेट पर अलग था.
  • रवीना और करिश्मा के बीच शूटिंग के दौरान तनाव था.

नई दिल्ली.  1994 में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ रिलीज हुई थी. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ये फिल्म आज क्लासिक कल्ट में शुमार है, लेकिन उस वक्त जब फिल्म आई थी तो इसका बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हश्र हो गया था. अब 31 साल बाद ये मल्टीस्टारर क्लासिक कल्ट कॉमेडी फिल्म एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. मूवी की री-रिलीज से पहले परेश रावल ने इस एपिक फिल्म के बारे में बात करते हुए सेट पर सलमान खान और आमिर खान के वर्किंग स्टाइल के बारे में बताया.

फिल्म में डबल रोल अदा करने वाले परेश रावल कहते हैं कि जहां सलमान खान हंसते-खेलते आते थे और शूट कर लेते थे. वहीं, आमिर खान के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. उन्हें शूटिंग से पहले सीन के बारे में सबकुछ जानना होता था और रिसर्च करना होता था. दिग्गज एक्टर के मुताबिक जब ये दोनों एक्टर साथ में स्क्रीन पर नजर आते तो कमाल ही कर दिखाते थे.

परेश रावल ने जमकर की फिल्म की तारीफ
हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, गोलमाल, गोलमाल, हंगामा जैसी कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा रहे परेश रावल कहते हैं कि अक्सर कॉमेडी फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को हंसी नहीं आती है. वो बताते हैं कि लोग उनसे कहते हैं कि हेरा फेरी बहुत ही जबरदस्त कॉमेडी है, लेकिन उन्हें शूटिंग के दौरान हंसी नहीं आती थी. परेश रावनल के मुताबिक अंदाज अपना अपना इकलौती ऐसी कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान एक्टर्स का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता था.

सेट पर करिश्मा-रवीना के बीच नहीं होती थी बात
राजकुमार संतोषी के लिए उस दौर के 4 बड़े एक्टर को कास्ट कर फिल्म बनाना आसान नहीं था. पर्दे पर अंदाज अपना अपना भले ही एक कॉमेडी फिल्म के तौर पर पेश हुई थी, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान सेट का माहौल काफी गर्म रहता था. आमिर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच किसी बात को लेकर तनाव था जिस वजह से वो ऑफस्क्रीन एक-दूसरे से बिलकुल भी बात नहीं करती थीं.

आमिर खान ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा था कि कभी-कभी उन्हें इस बात की चिंता सताती थी कि आखिरकार ऐसा ही रहा तो फिल्म की शूटिंग कैसे पूरी होगी. करिश्मा औऱ रवीना एक-साथ शूट ही नहीं कर पाते थे. फिल्म के सेट पर दोनों के बीच की कैट फाइट बॉलीवुड के गलियारों में सबसे चर्चित फाइट्स में शामिल थी.

homeentertainment

4 सुपरस्टार्स की वो FLOP, शूट करने में डायरेक्टर का छूट गया था पसीना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment