Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक अभिनेता जिसने 800 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. ऐसा कहा जाता है कि इसे लगभग 160 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. वो 40 वर्षों से सिनेमा में हैं लेकिन उनकी मृत्यु कई लोगों के लिए सदमा बन गयी.

40 साल तक रहा सिनेमा पर राज, 800 फिल्मों में किया काम, पाकिस्तान से कनेक्शन, अंत में फेमस हीरो की दर्दनाक मौत

हाइलाइट्स

  • अभिनेता ‘क्लिंट ईस्टवुड’ के नाम से भी जाने जाते थे
  • उन्होंने 703 पंडाबी फिल्मों में काम किया था
  • मौत के 28 साल बाद उस हीरो का नाम गिनीज बुक में दर्ज है

नई दिल्लीः पहलगाम हमले की आग अब भी ठंडी नहीं हुई है और उसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा हैं. जहां पर पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को रिलीज करने से रोक दिया गया है जिनमें फवाद खान और मावरा हेकेन हैं. बहरहाल, यहां हम एक ऐसे पाकिस्तानी अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम उनकी मौत के 28 साल बाद भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

जी हां, उस अभिनेता को सबसे शानदार अभिनेता के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था. और उस अभिनेता का नाम है कि सुल्तान राही, जिसने 800 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. ऐसा कहा जाता है कि इसे लगभग 160 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. वो 40 सालों तक सिनेमा में एक्टिव रहे लेकिन उनकी मृत्यु कई लोगों के लिए सदमा बन गयी. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सुल्तान राही का नाम 28 साल बाद भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. सुल्तान राही ने 800 फिल्मों में से 535 में बतौर लीड अभिनेता काम किया था. उन्होंने 59 फिल्मों में दोहरी भूमिका निभाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था. वो 60 के दशक में पाकिस्तान में सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेता थे. उनकी फिल्म ‘मौला जट्ट’ (1979) ने 15 महीने तक सिनेमाघरों में चलने का रिकॉर्ड बनाया. इसे आज तक पाकिस्तान में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली फिल्म होने का गौरव प्राप्त है.

आपको बता दें कि उन्हें पाकिस्तान का ‘क्लिंट ईस्टवुड’ कहा जाता था. उन्होंने 703 पंजाबी फिल्मों और 100 उर्दू फिल्मों में अभिनय किया है और 160 पुरस्कार जीते हैं. आज भी पाकिस्तान में उनके जैसा कोई अभिनेता नहीं है. कहा जाता है कि इसे बनाया भी नहीं जा सकता. ऐसी स्थिति में उनकी मौत से अनेक लोगों को दुख पहुंचा. 9 जनवरी 1999 को सुल्तान राही अपने दोस्त के साथ कार में यात्रा कर रहे थे. इसके बाद वहां पहुंचे लुटेरों ने सुल्तान राही और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. अभिनेता सुल्तान राही की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, तब वो 57 साल के थे.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

40 साल तक रहा सिनेमा पर राज, 800 फिल्मों में किया काम, पाकिस्तान से कनेक्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment