Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

40 बॉल 9 रन…खतरे में रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकता है. मेलबर्न टेस्ट का आखिरी दिन इस इस दिग्गज के लिए बेहद अहम माना जा रहा था. 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान के पास हीरो बनने का मौका था जिसे उन्होंने गंवा दिया. लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा महज 9 रन बनाकर आउट हुए और उनके टेस्ट करियर पर सवाल खड़ा हो गया. इस पारी से पहले खबरें थी कि मुख्य चयनकर्ता और कोच गौतम गंभीर इस दिग्गज के भविष्य पर फैसला ले सकते हैं.

मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से हर किसी को एक चैंपियन जैसी पारी की उम्मीद की जा रही थी. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर सिमटी और भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला. पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा के बल्ले से भारतीय टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 40 बॉल खेलने के बाद महज 9 रन बनाने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अपना कैच मिचेल मार्श को कैच दे बैठे.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खतरे में
इस पूरी सीरीज में जब भी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी उन्होंने निराश किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को बचाने के लिए उनको मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिरी दिन पहले सेशन के खेल में ही वो अपना विकेट गंवा बैठे. पिछली 9 पारी में 20 रन के स्कोर को भी रोहित नहीं छू पाए हैं. 15 पारियों में इस बल्लेबाज के नाम सिर्फ 1 अर्धशतक है.

ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में इस बार रोहित शर्मा ने काफी निराश किया है. पहला टेस्ट मैच वो दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से नहीं खेल पाए थे. वापसी के बाद उन्होंने 3, 6, 10, 3 और अब 9 रन बनाकर वापस लौटे. इस दौरे पर 5 पारी में रोहित शर्मा महज 31 रन ही बना पाए हैं. उनके बल्ले से 15 रन तक का स्कोर नहीं आया. लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से अब उनके टेस्ट करियर पर बड़ा सवाल उठ गया है.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:23 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment