[ad_1]
Last Updated:
India vs England ODI Head to Head: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम के…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की टीमें 22 जनवरी से व्हाइट बॉल क्रिकेट में आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत टी20 से होगी. इसके बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. टी20 और वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. पिछले 40 साल से भारत अपने घर में इंग्लैंड से वनडे सीरीज नहीं हारा है. टीम इंडिया पिछले 4 दशक के इस अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी. टी20 में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि वनडे में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इंग्लैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 1984-85 में जीती थी. इसके बाद से वह इंडिया में हर बार वनडे सीरीज हारती रही है.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें वनडे में अभी तक 107 बार भिड़ी हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 58 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने 44 वनडे में बाजी मारी है.3 मैच बेनतीजा खत्म हुए जबकि 2 वनडे टाई रहे.दोनों टीमों का 24 टी20 मैचों में आमना सामना हो चुका है जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 11 टी20 मैचों में जीत दर्ज है. अपने घर में भारत ने इंग्लैंड से 11 टी20 मैच खेले हैं जहां उसे 6 में जीत नसीब हुई है जबकि 5 मैचों में हार मिली है.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बारबती स्टेडियम में होगा वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका से हार गई थी
भारतीय टीम वनडे सीरीज में लंबे समय बाद उतर रही है.टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका में खेला था. तब मेजबानों ने भारत को सीरीज में 2-0 से हराया था.सीरीज का पहला वनडे टाई हो गया था जबकि दूसरा वनडे श्रीलंका नेने 32 रन से वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 110 रन से जीतकर भारत को के खिलाफ अपने घर में सीरीज जीती थी.
[ad_2]
Source link