Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने आते ही बॉलीवुड में धाक जमा दी थी. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और फ्लॉप हो गईं. अब वह इस हाल में हैं. हाल में ही शॉकिंग वीडियो भी शेयर किया है.

41 की उम्र में कुंवारी है ये बंगाली ब्यूटी, 5 साल छोटी बहन बन चुकी मां, कभी खुद थी सुपरस्टार, अब हालत है ऐसी

जिस तरह सैयारा फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोंरात सुपरस्टार बन गए हैं. ठीक वैसे ही, आशिक बनाया आपने फिल्म ने तनुश्री दत्ता की किस्मत खोल दी थी. वह लोगों के लिए नेशनल क्रश तक बन गई थीं. इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. हाल में ही तनुश्री दत्ता ने एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया और हैरेसमेंट के आरोप लगाए. जिसके बाद वह फिर से सुर्खियों में आए गई हैं.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

तनुश्री दत्ता का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. वह बंगाली हिंदू फैमिली से आती हैं. उन्होंने डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई की और फिर सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी चली आईं. बस इसके बाद वह मॉडलिंग की ओर आईं और उनका करियर यहीं से चल पड़ा.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

साल 2004 में उनकी लाइफ पूरी तरह चेंज हो गईं. जब वह फेमिना मिस इंडिया टाइटल को जीतने में कामयाब हुईं. फिर वह मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं. यहां वह छठी रनरअप रहीं.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में इमरान हाशमी की पिल्म आशिक बनाया आपने से शुरुआत की थी. फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लोग उन्हें आशिक बनाया आपने गर्ल कहने लगे थे.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

आगे चलकर तनुश्री दत्ता ने भागम भाग जैसी फिल्म में भी काम किया. जहां वह अक्षय कुमार के साथ दिखीं तो ढोल में वह तुषार कपूर के साथ नजर आईं.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट में जब तनुश्री दत्ता को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया. जहां उन्होंने साल 2010 में तमिल फिल्म में एक्टर विशाल के साथ काम किया.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

आखिरी बार वह टीवी सीरीज सुपरकॉप vs सुपर विलेन में साल 2013 में नजर आई थीं. इसके बाद वह कुछ समय के लिए यूएस भी शिफ्ट हो गई थीं और अचानक लाइमलाइट से दूर हो गई थीं.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

साल 2018 में तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आईं. जब उन्होंने एक्टर नाना पाटेकर और तीन पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि साल 2008 में हॉर्न ओके प्लीज फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव हुआ था. ये सब उन्होंने मीटू आंदोलन के तहत कहा था.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

हाल में ही तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर शॉकिंग आरोप लगाए हैं. उन्होंने रोते हुए वीडियो शेयर किया और कहा कि उन्हें उनके घर पर ही परेशान किया जा रहा है. पुलिस तक के पास उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

Tanushree Dutta's Journey From Miss Universe To Films And Beyond

पर्सनल लाइफ की बात करें तो 41 साल की तनुश्री दत्ता अभी कुंवारी हैं. एक वक्त था जब फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ उनका नाम जुड़ा था. तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता हैं जिन्होंने वत्सल सेठ संग शादी की हुई है.

homeentertainment

41 की उम्र में कुंवारी है ये बंगाली ब्यूटी, 5 साल छोटी बहन बन चुकी मां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment