Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Farming Tips : अगर आप डीएपी का 45 किलो का बैग खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 1350 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इस बोतल की कीमत सिर्फ 600 रुपये है. इस तरल नैनो डीएपी से खेती की लागत कम होगी, सब्सिडी घटेगी और उर्…और पढ़ें

X

45 KG का बैग नहीं, 1 लीटर ये उर्वरक करें इस्तेमाल, कम लागत में होगा बंपर उत्पादन

यूरिया 

हाइलाइट्स

  • नैनो डीएपी से खेती की लागत कम होगी.
  • 600 रुपये में 1 लीटर नैनो डीएपी उपलब्ध.
  • जल में घुलनशील उर्वरकों का उपयोग करें.

शाहजहांपुर : पिछले कुछ समय से फसलों से ज्यादा उत्पादन लेने की होड़ में लगातार रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से मृदा स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा घट रही है और मिट्टी का पीएच मान भी बिगड़ता जा रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम भी किया जा सकता है जो की बेहद जरूरी भी है.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के बढ़ते इस्तेमाल से मृदा स्वास्थ्य खराब हो रहा है. लेकिन किसान अगर ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें तो उर्वरकों की निर्भरता कम की जा सकती है. इसके अलावा अगर किसान दानेदार रासायनिक उर्वरकों की जगह जल में घुलनशील उर्वरकों का इस्तेमाल करें तो किसानों को कम लागत में ज्यादा उत्पादन मिलेगा.

बंद करें दानेदार यूरिया का यूज
एक्सपर्ट का कहना है कि यूरिया का इस्तेमाल फसल की बुवाई और पहली सिंचाई के बाद तो करना चाहिए. इसके अलावा सीधे दानेदार यूरिया का इस्तेमाल न करें. किसान जल में घुलनशील उर्वरकों का इस्तेमाल करें. उसके लिए किसान नैनों यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं या फिर जल में घुलनशील एनपी और डीएपी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

नैनो यूरिया का करें छिड़काव 
डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गेहूं की फसल में दूसरी सिंचाई के बाद दानेदार यूरिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसान एक किलो जल में घुलनशील नैनो यूरिया को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर दें. इसके अलावा किसान एनपीके का भी छिड़काव कर सकते हैं. जिससे गेहूं के पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.

homeagriculture

45 KG का बैग नहीं, 1 लीटर ये उर्वरक करें इस्तेमाल, कम लागत में होगा…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment