Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

46 साल पुराने मंदिर को रंग रहे थे भगवा, पता चलते ही SDM ने रुकवाई पुताई

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद मिले मंदिर को भगवा रंग में पोता जा रहा था. इसकी खबर लगते ही एसडीएम मौके पर जा पहुंचीं. उन्होंने आनन-फानन में मंदिर की पुताई रुकवा दी. एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि तुरंत पुताई रोक दी जाए. मंगलवार की शाम को एसडीएम ने रंगाई को रुकवा दिया और भगवा रंग को दीवारों से छुड़ाने के आदेश दिए. यह सुनकर पुजारी दंग रह गए. पुजारी ने बताया कि ये भगवा रंग किसी भक्त के कहने पर उन्होंने करवाना शुरू किया था. प्रशासन के मुताबिक, भगवा रंग पोतने की वजह से मंदिर का मूल ढांचा रंग में छिप रहा था, इसलिए तुरंत प्रशासन ने इसका काम रुकवा दिया.

संभल के मोहल्ला खग्गू सराय में 46 साल बाद मंदिर मिला. जहां लगातार पूजा- पाठ जारी है. इसी बीच भक्तों ने मंदिर को भगवा रंग में रंगने का फैसला किया था. इसको लेकर काम शुरू कर दिया था. लगभग आधे मंदिर में पुताई हो चुकी थी, लेकिन एसडीएम ने इसे रुकवा दिया. प्रशासन का कहना है कि कोई भी रंग पोतने से मंदिर में मूल ढांचा छिप रहा है. ऐसे में जितने में पुताई की गई है वह भी हटाई जाए. अब रंग हटाने का काम शुरू किया गया.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के होटल में 6 ठगों के साथ थी MP पुलिस, बाथरूम जाने की बात बोलकर निकला युवक, फिर छा गया सन्नाटा

बता दें कि, 46 साल पुराने शिव- कार्तिकेय मंदिर के आसपास मकान मालिकों के किये गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा. अतिक्रमण हटाने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. प्रशासन ने दो मकान मालिकों को दो दिन में अतिक्रमण खुद हटाने के निर्देश दिए हैं. मकान मालिकों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा. खग्गू सराय के प्राचीन मंदिर से सटे मकानों के छज्जे जहां मंदिर से सटे हुए हैं वहीं, मंदिर की तरफ आने वाले रास्ते पर बने एक मकान की चार दीवारी को भी प्रशासन ने अतिक्रमण माना है.

एक मकान के मालिक ने पिछले दिनों अपने मकान के छज्जे का कुछ हिस्सा खुद तोड़ लिया था. अब एक बार फिर से प्रशासन सख्त हुआ है. एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा मंगलवार को प्राचीन मंदिर पहुंचीं. उन्होंने मंदिर से पहले रास्ते के किनारे बने मकान की बाउंड्री को लेकर कहा कि यह बाउंड्री अतिक्रमण कर बनाई गई है. इस अतिक्रमण को दो दिन के भीतर हटा लिया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करेगा. एसडीएम ने मंदिर पर तैनात दरोगा से कहा कि वह अतिक्रमण करने वाले मकानों के मालिकों को प्रशासन की मंशा से अवगत करा दें. अतिक्रमण को लेकर बता दिया गया है कि वह खुद अपना अतिक्रमण तोड़ लें.

Tags: Sambhal News, UP news, Up news today

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment