[ad_1]
नई दिल्ली: मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ब्रैंडन किंग का तूफानी अंदाज देखने को मिला. कैरेबियाई ओपनर ने 36 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने डेब्यूटेंट मैथ्यू कुह्नमैन के एक ओवर में 20 रन कूट दिए.
जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
2022 में इंटरनेशनल डेब्यू 2025 में पहला टी-20 डेब्यू
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और 2023 में भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं. उनका टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ दिल्ली में इसी दौरे पर हुआ था. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलने वाले कुह्नमैन को 2025 में टी-20 डेब्यू का मौका मिला. जेक फ्रेजर-मकगर्क और शॉन एबॉट को बाहर करने के बाद मैथ्यू कुह्नमैन अपना टी-20 डेब्यू कर पाए.
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और 2023 में भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं. उनका टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ दिल्ली में इसी दौरे पर हुआ था. 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलने वाले कुह्नमैन को 2025 में टी-20 डेब्यू का मौका मिला. जेक फ्रेजर-मकगर्क और शॉन एबॉट को बाहर करने के बाद मैथ्यू कुह्नमैन अपना टी-20 डेब्यू कर पाए.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान), रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, गुडकेश मोती, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, एडम जम्पा
[ad_2]
Source link