[ad_1]
Last Updated:
Sridhar Naik Death Reason : कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर श्रीधर नाइक का 47 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन ने पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है.

श्रीधर नाइक के निधन से फैंस काफी मायूस हैं.
नई दिल्ली. कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री के नामी एक्टर श्रीधर नाइक के निधन से इंडस्ट्री में शोक है. श्रीधर नाइक का 26 मई की रात 10 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 47 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, श्रीधर नाइक पिछले छह महीनों से बीमार और अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उनका निधन हो गया. उनके निधन से इंडस्ट्री शोक में है.
श्रीधर नाइक ने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. ‘पारू’ और ‘वधू’ में अपने यादगार प्रदर्शन के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की थी. उनकी दमदार स्क्रीन उपस्थिति ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने फिल्म ‘मैक्स’में भी अभिनय किया था और अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता के साथ एक अलग पहचान बनाई थी.
पहचान पाना था मुश्किल
कुछ महीने पहले उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें उनकी नासाज तबीयत को देख फैंस परेशान और हैरान होने लगे थे. कभी यंग और स्टाइलिश दिखे वाले श्रीधर नाइक बेहद कमजोर हो गए थे, जिन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था.
[ad_2]
Source link