[ad_1]
Last Updated:
International Masters League T20: श्रीलंका के कुमारा संगकारा का एक वीडियो इन दिनों वायरल है.47 साल के संगकारा इस उम्र में भी ऐसे डाइव लगा रहे हैं जैसे 20 साल के युवा हों.

कुमार संगकारा ने अपनी फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाया.
नई दिल्ली. जिस उम्र में क्रिकेटर खेलना छोड़ कोचिंग या कॉमेंट्री का रास्ता अख्तियार कर लेते हैं, कुमार संगकारा उसी उम्र में ऐसे डाइव लगा रहे हैं जैसे 20 साल के युवा हों. 47 साल के कुमार संगकारा इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20) में श्रीलंका की कप्तानी कर रहे हैं. श्रीलंका की टीम का इस टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को हराया है. हालांकि, उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका मास्टर्स टीम की कप्तानी कर रहे कुमारा संगकारा का एक वीडियो वायरल है. यह वीडियो आईएमएल टी20 मैच का है, जिसमें श्रीलंका के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम थी. 26 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में बाएं हाथ के पेसर इसुरु उदाना लेग स्टंप के बाहर वाइड बॉल फेंकते हैं. गेंद स्विंग करती हुई तेजी से बाहर निकलती है लेकिन विकेट के पीछे मुस्तैद संगकारा इसे डाइव लगाकर आसानी से कलेक्ट करते हैं.
KUMAR SANGAKKARA AT THE AGE OF 47 IN IMLT20 pic.twitter.com/yvgLlT8XZO
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2025
[ad_2]
Source link