[ad_1]
नई दिल्ली. आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किए हुए लगभग 48 घंटे हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब अश्विन मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कोहली के साथ बैटिंग करने का वादा कर रहे हैं.अश्विन और विराट कोहली को धन्यवाद कहने का यही तरीका चुना. अश्विन के संन्यास के बाद कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इनमें विराट कोहली भी शामिल थे जिन्होंने अश्विन के साथ खेले 14 साल के पल को याद किया.विराट ने सोशल मीडिया पर अश्विन के लिए एक इमोशनल नोट लिखा था.
गाबा में बुधवार को ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद आर अश्विन (R Ashwin) के अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘मैं आपके साथ 14 साल तक खेला हूं. और जब आपने आज मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया. और उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं जब हम साथ खेले थे. मैंने आपके साथ इस यात्रा का हर पल का आनंद लिया है.’ कोहली को जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, ‘धन्यवाद दोस्त. जैसा कि मैंने आपको बताया मैं एमसीजी में आपके साथ बल्लेबाजी करने के लिए चलूंगा.’
नेटिजन्स पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे
हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि अश्विन का मतलब क्या था. कुछ नेटिजन्स का मानना है कि यह महान ऑफ स्पिनर 2022 टी20 विश्व कप में खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान पर जीत में उनकी संक्षिप्त लेकिन अहम साझेदारी का जिक्र कर रहे थे. अश्विन पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दो गेंदों पर क्रीज पर कोहली के साथ शामिल हुए थे. भारत को मैच के आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाने थे जिसमें कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया. खेल के अंत में दोनों खिलाड़ी नाबाद थे. कोहली ने 82 रन और अश्विन एक रन बनाकर नाबाद रहे.
अश्विन-कोहली हुए इमोशनल
तीसरे टेस्ट के अंत में अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जाने से कुछ समय पहले अश्विन को कोहली के साथ एक भावनात्मक बातचीत में व्यस्त देखा गया. इस दौरान कोहली ने हैरानी व्यक्त की जबकि शीर्ष स्पिनर अश्विन अपनी आंखें पोंछ रहे थे. भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर हुई बातचीत के अंत में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखे गए. अश्विन बृहस्पतिवार को चेन्नई पहुंचे और उनके परिवार और दोस्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने शानदार करियर के दौरान आर अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 37 बार पांच विकेट लेने के साथ कुल 537 विकेट चटकाए और 3,503 रन बनाए.
Tags: IND vs AUS, R ashwin, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 20:08 IST
[ad_2]
Source link