[ad_1]
Last Updated:
Manoj Bharathiraja Death News: मनोज भारतीराज ने अपने पिता, मशहूर फिल्म निर्माता-एक्टर भारतीराजा की फिल्म ताज महल से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. उन्होंने अल्ली अर्जुन, समुधिराम, ईश्वरन और मानाडु जैसी फिल्म…और पढ़ें

मनोज भारतीराजा के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
हाइलाइट्स
- मनोज भारतीराजा का 48 की उम्र में निधन.
- हाल ही में हुई थी बाईपास सर्जरी.
- तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक.
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री से एक गमगीन कर देने वाली खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के एक्टर और डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का निधन हो गया है. वह 48 साल के थे. मंगलवार शाम चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पीआरओ रियाज ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी. पोस्ट में बताया गया कि हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके ठीक हफ्ते मनोज का निधन हो गया.
परिवार में उनकी पत्नी नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाधानी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
मनोज ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1999 में रोमांटिक ड्रामा ‘ताज महल’ से की थी, जिसे उनके पिता भारती राजा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में रिया सेन मुख्य भूमिका में थीं और इसे मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा था. इसमें ए.आर. रहमान का संगीत और बी. कन्नन तथा मधु अंबट की सिनेमैटोग्राफी थी.
‘अली अर्जुन’-‘विरुमन’ जैसी फिल्मों में आए नजर
मनोज भारती ने ‘ताज महल’ के बाद कई फिल्मों में एक्टिंग की. उनकी कुछ अन्य फिल्में, जिनके लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाएगा, उनमें ‘कदल पूकल’, ‘अली अर्जुन’, ‘विरुमन’ और ‘मानाडु’ शामिल हैं.
[ad_2]
Source link