[ad_1]
महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज से एक मामला सामने आया है. जहां 5 लोगों ने मिलकर एक घर बनवाया. घर बनकर तैयार हो चुका, तो पांचों उसे देख काफी खुश थे. मगर जब इस घर की खबर योगी के प्रशासन को मिली तो तत्काल, उन्होंने इस घर पर एक्शन लेते हुए, बुलडोजर चलवा दिया और पूरे घर को तहस-नहस कर दिया. दरअसल, यह घर अवैध जगह पर बनाया गया था. इतना ही नहीं यह जगह सरकारी थी और दबंगों ने बिना खौफ के य्ह जगह कब्जा कर ली और इस पर अपना आशियाना बनाकर खड़ा कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, महराजगंज जनपद में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. नौतनवा तहसील क्षेत्र स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर में स्थित सरकारी खलिहान के जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर नौतनवा तहसील प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है और अवैध कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.
स्कूटी से बाजार पहुंचे दो शख्स, बोले- ‘हम पुलिस अफसर हैं…’, पता चलते ही थाने में छाया सन्नाटा
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महुवा में भी रास्ते की जमीन को भी कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराया गया है. इतना ही नहीं प्रशासन ने पहले इन्हें अवैध कब्जा को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन यह लोग उस नोटिस को गंभीरता से न लेते हुए उस जगह पर अवैध घर का निर्माण करा दिए. जब इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई तो तत्काल उन्होंने जगह खाली करवाने के लिए अवैध जमीन पर बुलडोजर चलवाकर जगह को अपने कब्जे में किया.
नौतनवा तहसीलदार कर्ण कुमार सिंह ने बताया सोनौली नगर के वार्ड नंबर 5 गौतम बुद्ध नगर में खलियान के जमीन पर पांच लोगों के द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया गया था, जिसको खाली करने के लिए पूर्व में इन्हें नोटिस दे दिया गया था, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन्होंने खलिहान की जमीन को खाली नहीं किया, इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.
Tags: Maharajganj News, UP news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:33 IST
[ad_2]
Source link