[ad_1]
Last Updated:
Siddarthnagar News: सिद्धार्थनगर के महरिया गांव में 5 बच्चों की मां गीता और 4 बच्चों के पिता गोपाल ने अपने परिवारों को छोड़कर शादी कर ली. फेसबुक पर फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया.

Social
हाइलाइट्स
- गीता और गोपाल ने परिवार छोड़कर शादी की.
- फेसबुक पर फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया.
- दोनों परिवारों में बिखराव और विवाद की स्थिति.
सिद्धार्थनगर:- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के महरिया गांव में रहने वाले एक शादीशुदा जोड़े ने अपने-अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर आपस में शादी रचा ली. परिवारवालों को इस शादी के बारे में तब पता चला जब प्रेमी ने फेसबुक पर शादी की फोटो को शेयर किया. फोटो वायरल होते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, महरिया गांव की रहने वाली 5 बच्चों की मां गीता और उसी गांव के 4 बच्चों के पिता गोपाल के बीच प्रेम संबंध था. करीब एक हफ्ते पहले प्रेमी प्रेमिका घर से फरार हो गए थे. गीता के परिवार वालों को लगा कि गीता नाराज होकर अपने मायके चली गई है, जबकि गोपाल की पत्नी एवं परिवारवालों को उसके फरार होने की भनक तक नहीं लगी थी.
5 अप्रैल को गांव वालों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर लगी उसकी और गीता की शादी की तस्वीरें देखीं तो ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया. ये तस्वीरें वायरल होने के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गईं. गांववालों ने जब ये तस्वीरें गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को दिखाई, तब जाकर सच्चाई सामने आई. पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ कि ये दोनों ऐसे कर गुजर जायेंगे, लेकिन तस्वीरों ने सब कुछ साफ कर दिया.
गीता के पति श्रीचंद ने बताया कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन हाल ही में वह गांव लौट आया था. उसने आरोप लगाया कि गीता उसके 90,000 रुपये नकद और घर के गहने लेकर फरार हो गई है. वहीं दूसरी तरफ गोपाल की पत्नी का कहना है कि उसका पति घर पर खर्चा तक नहीं देते था और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. अब वह चार बच्चों के साथ अकेली रह रही है. उसने बताया कि वो एक निजी अस्पताल मे साफ-सफाई का काम करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है. अभी तक सब सह रही थी, लेकिन अब जब मेरे पति ने शादी कर ली है, तो हम लोगों को जायदाद में हिस्सा दिया जाए एवं भरण पोषण के लिए खर्च दिया जाए.
इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है. एक तरफ जहां दोनों परिवार बिखर गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस प्रेम कहानी की लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फिलहाल गांव और पुलिस दोनों ही इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
[ad_2]
Source link