Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एक महिला ने अपने पति पर बड़ा आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसका पति अबतक पांच शादियां कर चुका है और छठी के लिए तैयार है.

5 बीवियों का 1 पति, छठवीं के लिए तैयार, हरियाणा सिपाही को भाए शादी के लड्डू, तो भड़की पत्नी

यूपी में एक शख्स को शादी का चढ़ा शौक. (एआई जनरेटेड)

हाइलाइट्स

  • महिला ने पति पर 5 शादियों का आरोप लगाया.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

मुजफ्फरनगर: आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए. पर कुछ लोगों को तो शायद ये लड्डू इतने पसंद आ जाते हैं कि वो एक से ज्यादा बार इसे खाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक यूपी के शख्स के साथ भी है. उसे शादी के लड्डू इतने पसंद आए कि उसने 1-2 बार नहीं, कुल 5 बार इसे चखा है और छठी बार चखने को तैयार है. जी हां, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी का आरोप है कि उसका पति अब तक 5 शादियां कर चुका है. इतना ही नहीं अब वो छठी शादी भी करने जा रहा है. जब उसने पति को ऐसा करने से रोका तो कॉन्स्टेबलने बेरहमी से पीटा, जिससे उसका गर्भपात हो गया. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, महिला बरेली के एक स्कूल में टीचर है. वहीं उसका पति हेड कॉन्स्टेबल है और उसकी तैनाती हरियाणा के गुरुग्राम में है. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कॉन्स्टेबल, उसकी मां और उसके बड़े भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अब तक पांच शादियां कर चुका है. उसने चार से अभी तलाक नहीं लिया है. जब उसने ऐसा करने का विरोध किया तो पति ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया.

खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’

महिला ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर के राहुल कुमार नाम के युवक से हुई थी. शादी से पहले उसे नहीं पता कि राहुल शराब पीता है. मगर, शादी के बाद राहुल शराब पीकर आता और उसके साथ मारपीट करता. यहां तक कि बरेली आकर भी हंगामा करता है. उसने पहले से निशी, सोनू , मनोरमा देवी और सिवानी नाम की लड़की से शादी कर रखी है. अब वो मुजफ्फरनगर निवासी एक लड़की से छठी शादी करने की फिराक में है.

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं. उसका भाई सेना अधिकारी है. उसने बताया कि उसकी सास सतवीरी और जेठ प्रंशांत कुमार भी उसके पति का साथ देते हैं. वहीं इस पूरे मामले में इंस्पेटक्टर विनय कुमार ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी इस मामले में हरियाणा सिपाही की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

homeuttar-pradesh

5 बीवियों का 1 पति, छठवीं के लिए तैयार, हरियाणा सिपाही को भाए शादी के लड्डू

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment