Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Most Famous Onscreen Jodi: बॉलीवुड में कई सुपरहिट जोड़ियां आईं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक जोड़ी ऐसी भी है जिसने 10-20 नहीं, बल्कि 130 फिल्मों में साथ काम किया? इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और अब …और पढ़ें

50 सुपरहिट फिल्में, 130 बार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री – इस जोड़ी का रिकॉर्ड बवाल; शाहरुख-काजोल भी रह गए पीछे

बॉलीवुड की बड़ी जोड़ियां फेल…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • प्रेम नजीर और शीला ने 130 फिल्मों में साथ काम किया.
  • इनकी 50 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रहीं.
  • प्रेम-शीला का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

नई दिल्ली : बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता है. गोविंदा-रवीना टंडन, अमिताभ-जया बच्चन, गोविंदा-करिश्मा कपूर और शाहरुख खान-काजोल जैसी जोड़ियां सुपरहिट रही हैं. इनमें से किसी ने तीन, तो किसी ने पांच से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन आज हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं, उसने 10-20 नहीं बल्कि 130 फिल्मों में एक साथ काम किया है. यही वजह है कि इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

जिस जोड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की नहीं, बल्कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की है. इस जोड़ी को प्रेम-शीला के नाम से जाना जाता है. इन्होंने अपने करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया और इनमें से आधी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नाम

प्रेम-शीला का नाम दुनिया के सबसे बड़े रिकॉर्ड बुक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. मलयालम एक्टर प्रेम नजीर और एक्ट्रेस शीला ने साल 1962 से 1981 तक करीब 130 फिल्मों में साथ काम किया. ये अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है. लेकिन 1983 में शीला ने फिल्मों से ब्रेक लेकर शादी कर ली और विदेश में बस गईं. वहीं, 1989 में प्रेम नजीर का निधन हो गया.

बता दें कि प्रेम नजीर के नाम 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो अब तक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है.

बॉलीवुड की जोड़ियां कितना कर पाईं?

प्रेम-शीला की 50 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कोई जोड़ी नहीं जिसने इस रिकॉर्ड को तोड़ा हो.

शाहरुख खान और काजोल – 6 हिट फिल्में.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन – 10 हिट फिल्में.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी – 12 से ज्यादा हिट फिल्में .

हालांकि, इन जोड़ियों ने भी सिल्वर स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री दिखाई है, लेकिन वे प्रेम-शीला के 130 फिल्मों के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सके. फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियों का खास महत्व होता है, लेकिन प्रेम-शीला जैसी जोड़ी शायद ही दोबारा देखने को मिले. इनका रिकॉर्ड आज भी कायम है और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ये जोड़ी हमेशा याद रखी जाएगी. इस जोड़ी को लोग आज भी बहुत याद करते हैं.

homeentertainment

शाहरुख-काजोल भी रह गए पीछे! इस जोड़ी की हिट फिल्मों की गिनती कर पाना मुश्किल!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment