Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Benefits of Chyawanprash: च्यवनप्राश को आयुर्वेद में औषधि माना गया है. इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो बीमारियों से बचाने में बेहद असरदार हो सकते हैं. च्यवनप्राश का नियमित सेवन करने से शरीर ताकतवर और स्वस्थ बना …और पढ़ें

5000 साल पुरानी औषधि है यह चीज ! सैकड़ों बीमारियों से बचाने में रामबाण, शरीर में आएगी नई जान

च्यवनप्राश सेहत के लिए बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है.

हाइलाइट्स

  • च्यवनप्राश का सेवन करने से इम्यूनिटी और एनर्जी बढ़ती है.
  • च्यवनप्राश को 5000 साल पुरानी आयुर्वेदिक औषधि मानते हैं.
  • च्यवनप्राश से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है.

Chyawanprash Health Benefits: भारत में प्राचीन काल से सेहतमंद रहने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें से एक च्यवनप्राश है, जिसे आयुर्वेद की विश्वसनीय औषधि माना जाता है. भारतीय घरों में हजारों सालों से च्यवनप्राश का उपयोग होता आ रहा है. इसे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. च्यवनप्राश को तंदुरुस्ती का राज माना जाता है. इसके फायदे न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं. च्यवनप्राश को अपने फायदों की वजह से सेहत के लिए रामबाण माना गया है. इसके बारे में कुछ बातें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

आयुर्वेद के अनुसार च्यवनप्राश जड़ी-बूटियों, मसालों और आंवले से भरपूर एक शक्तिशाली मिश्रण है, जिसे ऋषि च्यवन ने तैयार किया था. ऋषि च्यवन बहुत बड़े विद्वान थे. ऐसा कहा जाता है कि ऋषि च्यवन को अपनी युवावस्था और जीवन शक्ति को बनाए रखना था, इसलिए उन्होंने ऐसा मिश्रण तैयार किया, जिसके फायदे न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाने में कारगर हों. आयुर्वेद में ‘च्यवनप्राश’ को रसायन की कैटेगरी में रखा गया है, क्योंकि इसमें जिन औषधियों का इस्तेमाल किया गया है, उनका सेवन करने से शरीर अंदर से मजबूत होता है.

आयुर्वेद में च्यवनप्राश को कमजोरी, जुकाम-खांसी, इम्यूनिटी में सुधार, सांस से जुड़े रोग और एनर्जी लेवल बढ़ाने के लिए कारगर माना गया है. चरक संहिता के अनुसार ‘यह प्रमुख रसायन है, जो खांसी, अस्थमा और अन्य श्वसन रोगों को दूर करने के लिए फायदेमंद है. यह कमजोर और क्षतिग्रस्त टिश्यूज को पोषण देता है और जोश को बढ़ावा देता है. यूएस की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने भी च्यवनप्राश के गुणों का लोहा माना है. च्यवनप्राश पिछले 5000 वर्षों से भारतीय परंपरा का एक अभिन्न अंग है, जिसमें निरंतर उत्साह और जीवंतता के साथ भोजन और न्यूट्रास्युटिकल दोनों शामिल हैं.

प्राचीन ग्रंथों के अनुसार इस टॉनिक के नियमित सेवन से बुद्धि, याददाश्त, रोग प्रतिरोधक क्षमता, बीमारी से मुक्ति, सहनशक्ति, यौन शक्ति और सहनशक्ति, बेहतर पाचन प्रक्रिया, त्वचा की रंगत और चमक में सुधार होता है. च्यवनप्राश तीन दोषों- वात, पित्त और कफ को संतुलित करने में मदद करता है. इसके अलावा खांसी या अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए भी ‘च्यवनप्राश’ एक बेहतर ऑप्शन है. ‘च्यवनप्राश’ में मौजूद जड़ी-बूटियां फेफड़ों को मजबूत बनाती हैं, जो सीने में जमे कफ को तेजी से खत्म करने का काम करती हैं. इसके सेवन को शरीर में होने वाली थकान से छुटकारा पाने के लिए लाभकारी माना गया है. इसका सेवन करने से एनर्जी लेवल बरकरार रहता है और जल्दी थकान भी नहीं होती है.

homelifestyle

5000 साल पुरानी औषधि है यह चीज ! सैकड़ों बीमारियों से बचाने में रामबाण

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment