Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अपनी अदाकारी में जान फूंकने के लिए कलाकार कड़ी मेहनत करते हैं. फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं. वजन घटाते-बढ़ाते हैं. रियल लोकेशन में रहते हैं. एक सुपरस्टार ने अपनी 51वीं फिल्म के लिए कुछ ऐसा ही किया है.

51वीं फिल्म के लिए सुपरस्टार ने सड़कों पर मांगी भीख, सिंपल बैकग्राउंड से आता है ये हीरो, कहा-‘कोई कसर नहीं…’

‘कुबेर’ फिल्म का पोस्टर.

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर प्रतिभाशाली कलाकार हैं. वह अपने किरदार में फिट होने के लिए अपना वजन बढ़ाते-घटाते हैं. इतना ही नहीं, किरदार को रियल दिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. अपने किरदार में फिट होने के लिए पैन इंडिया सुपरस्टार धनुष ने भी कुछ ऐसा ही किया है. उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘कुबेर’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. यह धनुष की 51वीं फिल्म है. फिल्म में उन्होंने एक भिखारी का किरदार निभाया है.

‘कुबेर’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. धनुष सोशल ड्रामा फिल्म में एक भिखारी की भूमिका निभाई है, जो कठिनाइयों को पार करता है. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है. हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान, धनुष ने कहा कि उन्होंने भिखारी की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

धनुष ने बताया कि उन्होंने किरदार में ढलने के लिए तिरुपति की सड़कों पर भीख मांगी. उन्होंने कहा,”मैंने डायरेक्टर के नाम और रिस्पेक्ट पर भरोसा करते हुए तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी. लेकिन अंत में, उन्होंने मुझे तिरुपति की सड़कों पर भीख मंगवाई. ‘कुबेरा’ मेरी 51वीं तमिल फिल्म है और ‘सर’ के बाद मेरी दूसरी तेलुगु फिल्म है.”

धनुष ने कहा, “सच में, शेखर सर ने मुझे ‘सर’ से पहले ही ‘कुबेर’ की स्क्रिप्ट के साथ कॉन्टैक्ट किया था.” इससे पहले, धनुष ने घंटों तक एक कूड़े वाली जगह पर शूटिंग करने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “दुनिया के एक और हिस्से को देखना, एक जिसे जिसे आप नहीं देखते… आप हमेशा अपने कंफर्ट जोन में रहते हैं, जैसे आप केवल वही करते हैं जो सुविधाजनक होता है, आप सुरक्षित रहते हैं. मैं बहुत सिंपल बैकग्राउंड से आता हूं.”

‘कुबेर’ धनुष की तेलुगु डेब्यू फिल्म है और इसमें नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘कुबेर’ को U/A रेटिंग दी है, लेकिन इसके लिए लगभग 19 कट्स, यानी लगभग 13 मिनट और 41 सेकंड की कटौती की कट्स लगाए हैं.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

51वीं फिल्म के लिए सुपरस्टार ने मांगी भीख, सिंपल बैकग्राउंड से आता है ये हीरो

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment