Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Finn Allen Creates History With 19 sixes फिन एलेन ने 2025 मेजर लीग क्रिकेट में 51 गेंदों में 151 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें 19 छक्के शामिल थे. उन्होंने 34 गेंदों में शतक पूरा किया और टीम को 269/5 तक पहुंचाय…और पढ़ें

51 बॉल पर 151 रन, 19 छक्के, 296 की स्ट्राइक रेट, फिन एलेन की रिकॉर्ड तोड़ पारी

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर फिन एलेन ने 2025 मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

हाइलाइट्स

  • फिन एलेन ने 51 गेंदों में 151 रन बनाए.
  • एलेन ने 19 छक्के लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा.
  • एमएलसी में एलेन ने सबसे तेज शतक बनाया.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर फिन एलेन ने 2025 मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के मैच में छक्कों की बौछार करते हुए तबाही मचा दी. उन्होंने व्यक्तिगत और टीम रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 296 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शुक्रवार (13 जून) को ऑकलैंड में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए 51 गेंदों में शानदार 151 रन बना डाले. यह इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है.

फिन एलेन ने इस मुकाबले में अपनी पारी के दौरान कुल 19 छक्के और चौका सिर्फ 5 लगाया. इसका मतलब छक्कों की संख्या चौकों की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा थे. जो अब तक के किसी भी टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं. यह रिकॉर्ड पहले साहिल चौहान के नाम था. जून 2024 में साइप्रस के खिलाफ एस्टोनिया के लिए उन्होंने कुल 18 छक्के लगाए थे. यह एमएलसी के इतिहास में भी सबसे बड़ा स्कोर था जो निकोलस पूरन के 2023 में डलास में सिएटल ऑर्कास के खिलाफ एमआई न्यूयॉर्क के लिए बनाए गए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment