[ad_1]
Last Updated:
कुछ गाने ऐसे हैं कि सदा के लिए अमर हो चुके हैं. फिल्मों को उन हिट गानों की वजह से ही याद किया जाता है. ऐसे ही 55 साल पहले राजेश खन्ना की एक फिल्म आई थी जिसमें एक विदाई गीत था. चलिए इसी के बारे में बताते हैं.

हाइलाइट्स
- राजेश खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म से सुपरहिट गाना
- फिल्म में विनोद खन्ना और मुमताज भी थे
- फिल्म 1970 की दूसरी सबसे बड़ी हिट थी
ठीक ऐसे ही राजेश खन्ना की फिल्म का एक गाना खूब पॉपुलर हुआ. जिसे 55 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी इसका असर कम नहीं हुई है. ये गाना है ‘मेरी प्यारी बनिया बनेगी दुल्हनिया’, जिसपर राजेश खन्ना की परफॉर्मेंस भी शानदार थी. आज भी ये सॉन्ग हर विदाई को पूरा करता है. तो चलिए इस गाने के बारे में बताते हैं.
‘मेरी प्यारी बनिया बनेगी दुल्हनिया’ साल 1970 मे आई फिल्म सच्चा झूठा का है जिसे कल्याणजी-आनंद जी ने गाया है. इस गाने के सिंगर किशोर कुमार हैं. फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई हैं. ये गाना विदाई पर ही बना है जिसके बोल कुछ इस प्रकार है…
मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
सज के आएंगे दूल्हे राजा
भईया राजा बजाएगा बाजा
मोतियों से बहना की मांग भर दूँगा
आएगी बारात देखेगी सारी दुनिया
होंगे लाखों में एक दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा…
सोलह सिंगार मेरी बहना करेगी
टीका चढ़ेगा और हल्दी लगेगी
बहना के होंठों पे झूलेगी नथनिया
और झूमेंगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा…
सेज पे बैठेगी वो डोली पे चलेगी
धरती पे बहना रानी पांव न धरेगी
पलकों की पालकी पे बहना को बिठा के
ले जाएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा…
होंठ हंसेंगे मेरे रोएँगे ये नैना
रखिया के रोज़ रानी बहना को बुलाऊँगा
ले के आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा…
फिल्म सच्चा झूठा के बारे में
1 मई 1970 को ये फिल्म रिलीज हुई थी जिसे डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने बनाया था. फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद जोशी थे. फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज और विनोद खन्ना थे. ये साल 1970 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसकी खूब तारीफ भी हुई थी. ये उन 17 हिट फिल्मों में से एक थी जो राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 तक में दी थी.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link