[ad_1]
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर बीसीसीआई ने धनवर्षा की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 58 करोड़ इनाम का ऐलान किया है. अब इन पैसों का टीम इंडिया के खिलाड़ियों में कैसे बंटवारा होगा. किसको सबसे ज्यादा तो कि…और पढ़ें

बीसीसीआई की इनामी राशि को खिलाड़ियों में ऐसे होगा बंटवारा.
हाइलाइट्स
- खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ दिए जाएंगे
- हेड को गंभीर को भी मिलेंगे तीन करोड़
- सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. टीम इंडिया ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस खिताबी जीत के 10 दिन बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर धनवर्षा की है. भारतीय बोर्ड ने 58 करोड़ का इनाम घोषित किया है. यही नहीं खिलाड़ियों को चैंपियन बनने पर जो 20 करोड़ प्राइज मनी के तौर पर आईसीसी की ओर से मिला है वो भी प्लेयर्स को दिया जाएगा. अब सवाल ये है कि बीसीसीआई ने जो इनाम का ऐलान किया है उसे किस तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बांटा जाएगा. किसे सबसे ज्यादा पैसा मिलेगा और किसे सबसे कम पैसा दिया जाएगा. चलिए हम आपको बताते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर से घोषित 58 करोड़ की इनामी राशि को 15 सदस्यीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा बीसीसीआई ने यह भी निर्णय लिया है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली ICC पुरस्कार राशि (2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 20 करोड़ रुपये) टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बांटी जाएगी.
युजवेंद्र चहल ही नहीं… इन 6 भारतीय क्रिकेटर्स का भी हो चुका तलाक, इस कपल का रिश्ता चला सबसे लंबा
बदल गया समय…पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 अब कितने बजे खेला जाएगा, भारत में इतने बजे से देखें लाइव
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी खिलाड़ियों के बराबर 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि सेलेक्शन कमिटी के अन्य 4 मेंबर्स को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई के स्टाफ के मेंबर्स, जो टीम इंडिया के साथ दुबई में थे, उन्हें भी 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
भारत ने अजेय रहते हुए दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. रोहित एंड कंपनी ने लगातार 5 मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था जबकि न्यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर सेमीफाइनल में शान से प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.
[ad_2]
Source link