[ad_1]
Last Updated:
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को अचानक सीने में दर्द महसूस होने के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती हैं एआर रहमान. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @arrahman)
हाइलाइट्स
- एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- रहमान की ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई टेस्ट किए गए.
- उम्मीद है कि रहमान को दोपहर तक छुट्टी मिल जाएगी.
मुंबई. दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को अचानक सीने में दर्द महसूस होने के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एआर रहमान अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उम्मीद है कि उन्हें दोपहर तक छुट्टी मिल जाएगी. सूत्रों के अनुसार, उन्हें विदेश से लौटने के बाद सीने में दर्द महसूस हुआ और उन्होंने जांच के लिए अस्पताल का रुख किया. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सुबह 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया और ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई टेस्ट किए गए.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि उनकी एंजियोग्राम भी हो सकती है .यह घटना ए.आर. रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ हफ्तों बाद हुई है. सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी. सायरा ने अपने स्वास्थ्य के बारे में एक बयान जारी कर जानकारी दी है, जिसे उनकी कानूनी सलाहकार वंदना शाह ने जारी किया. सायरा रहमान ने अपने बयान में ए.आर. रहमान और अन्य लोगों का सपोर्ट के लिए आभार जताया था.
Mumbai,Maharashtra
March 16, 2025, 10:37 IST
[ad_2]
Source link