[ad_1]
Last Updated:
How to Grow Plants From Leaves : घर में पौधे खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें जड़ के साथ लगाया जाता है वहीं कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो बिना जड़ और कलम के सिर्फ पत्तों से ही लग जाते हैं.

पत्ती से उगेंगे ये पौधे
हाइलाइट्स
- एलोवेरा की पत्ती से नया पौधा उगाएं.
- स्पाइडर प्लांट की पत्ती से पौधा लगाएं.
- जेड प्लांट की पत्तियों से नया पौधा उगाएं.
How to Grow Plants From Leaves : बहुत लोग घर में एक ही तरह के पौधे को कई जगह पर लगाना पसंद करते हैं. लेकिन बाजार में प्लांट्स काफी महंगे भी मिलते हैं. ऐसे में अगर आपके घर कुछ खास पौधे लगे हुए हैं, तो आप इनकी पत्तियों से फ्री में नए पौधे तैयार कर सकते हैं और अपने गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. इन्हें लगाना काफी आसान होता है कुछ सिंपल तरीकों से आप अपने घर पर ही इन्हें उगा सकते हैं. कौनसे हैं वे पौधे आइए जाते हैं.
1. एलोवेरा
एलोवेरा के नए पौधे को उगाने के लिए इसकी एक पत्ती लें और इसे सूखने के लिए छाया में रखें. जब पत्ती के नीचे का हिस्सा सूखने लगे तब गमले में पॉटिंग मिक्स भरकर एलोवेरा की पत्ती को थोड़ा अंदर तक गहरा लगायें और पानी छिड़क दें. कुछ दिनों में पौधा पनपने लगेगा.
यह भी पढ़ें – निकल गई है नाखून के आस-पास की स्किन, दर्द से है बुरा हाल? अपनाएं ये 5 तरह के उपाय, जल्द मिलेगा आराम
2. स्पाइडर प्लांट
पत्ती से पौधा लगाने के लिए स्पाइडर प्लांट को भी घर में लगाया जा सकता है. इसके लिए स्पाइडर प्लांट की एक पत्ती को काटकर इसको पानी में रख दें. जब इसमें आपको रूटस नजर आने लगें तब इसको गमले में प्लांट कर दें.
3. जेड प्लांट
महंगे मिलने वाले जेड प्लांट के नए पौधों को घर में उगाने के लिए जेड प्लांट की पत्तियों को टुकड़ों में काट लें और एक दो दिन छांव में सूखने दें. फिर कंटेनर में पॉटिंग मिक्स भरकर जेड प्लांट की पत्ती को इस में लगा दें और पानी का छिड़काव कर दें. पंद्रह बीस दिन में नया पौधा पनपने लगेगा.
4. स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट के नए पौधे तैयार करने के लिए भी इसकी पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए स्नेक प्लांट की एक पत्ती लेकर दो तीन टुकड़ों में काट लें. फिर गमले में पॉटिंग मिक्स डालकर पत्ती को थोड़ा गहराई में लगा दें और फिर पानी छिड़क दें. कुछ दिनों में नया पौधा निकलने लगेगा.
5. रबर प्लांट
बेस्ट एयर प्यूरिफायर माने जाने वाले रबर प्लांट का नया पौधा लगाने के लिए गमले में पॉटिंग मिक्स भरकर रबर प्लांट की पत्ती को गमले में लगा दें और पानी डाल दें. फिर इस गमले को धूप वाली जगह से दूर लेकिन रोशनी वाली जगह रखें. पंद्रह बीस दिनों में रबर प्लांट का नया पौधा उगने लगेगा.
यह भी पढ़ें – टमाटर के बढ़ गए हैं दाम? 5 सस्ते विकल्प बढ़ाएंगे आपकी सब्जी का स्वाद, नहीं खलेगी टमाटर की कमी
6. पत्थर चट्टा
इस पौधे को औषधीय तत्वों से भरपूर माना जाता है. पत्थर चट्टा का नया पौधा उगाने के लिए इसकी पत्ती को काटकर छाया में एक दो दिन रखें फिर छोटे गमले में पॉटिंग मिक्स भरकर पत्ती के निचले हिस्से को गहराई में दबा दें. कुछ दिनों तक लगातार पानी का छिड़काव करें, पौधा पनपने लगेगा.
[ad_2]
Source link