Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

6,000mAh बैटरी और फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आज लॉन्‍च हो रहा Realme 14x 5G फोन, जानें क‍ितनी है कीमत

नई द‍िल्‍ली. अगर आप नया 5जी फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15 हजार के आसपास है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. Realme, 18 दिसंबर को यानी आज भारत में अपना लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme 14x 5G को लॉन्च कर रहा है. फोन की कीमत ₹15,000 होने का अनुमान है. इस सेगमेंट में यह सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन में से एक है.

Realme 14x 5G स्‍मार्टफोन आज लॉन्‍च होने के साथ ही दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इस हैंडसेट को तीन रंगों क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में लॉन्‍च कर रही है. आपको जो रंग पसंद आए, उसे खरीद सकते हैं.

फीचर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन पर डालें नजर
Realme 14x 5G फोन में अंडर हुड MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल क‍िया गया है, जो 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आ सकता है. यूजर्स 10GB वर्चुअल RAM का फायदा भी उठा सकते हैं. इससे फोन आसानी से मल्‍टीटास्‍क कर पाएगा.

कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट्स में ये दावा क‍िया गया है क‍ि फोन में फुल HD+ IPS LCD ड‍िस्‍प्‍ले होगा, जो 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आएगा. कैमरे की बात करें तो ड‍िवाइस में डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. हालांक‍ि दूसरा सेंसर कैसा होगा, इसके बारे में फ‍िलहाल कोई जानकारी नहीं है. र‍िपोर्ट्स में ये दावा क‍िया जा रहा है क‍ि फोटो और सेल्‍फी लेने के शौक‍ीन लोगों को ये फोन न‍िराश नहीं करेगा.

Realme 14x 5G हैंडसेट में 6,000mAh बैटरी हो सकती है, जो 45W की फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आएगा. यानी यूजर्स, ब‍िना क‍िसी रुकावट के देर तक अपने फोन को यूज कर सकते हैं. ये स्‍मार्टफोन Android 14 आधार‍ित Realme UI 5.0 पर चलेगा.

Realme 14x 5G को IP69 रेट‍िंग म‍िली है. इसका मतलब ये है क‍ि ये फोन पानी और धूल से बचा रहेगा. अगर आप कम दाम में लंबे समय तक चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके ल‍िए सही पसंद हो सकता है.

Tags: 5G Smartphone, Budhet smartphones, Business news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment