[ad_1]
Last Updated:
Jack Hobbs 199 Centuries इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाए, जो अब तक अटूट रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर भी इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंचे. जैक ने 834 मैचों में 61760 रन …और पढ़ें

फर्स्ट क्लास में इंग्लैंड के जैक हॉब्स के नाम कुल 199 शतक दर्ज हैं
हाइलाइट्स
- जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक बनाए.
- हॉब्स ने 834 मैचों में 61760 रन बनाए.
- सचिन तेंदुलकर भी हॉब्स के रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंचे.
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है. कुछ रिकॉर्ड टूटते हैं जबकि कुछ ऐसे होते हैं जिसके बारे में सोचना भी अजूबा लगता है. ऐसा ही एक कीर्तिमान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जैक हॉब्स ने बनाया हुआ है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज के नाम 200 से एक कम 199 शतक हैं. आज तक कोई भी बैटर इस महा रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया. यहां तक ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इससे काफी पीछे रह गए.
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जैक हॉब्स ने अपने करियर में इतने शतक जमाए कि महा रिकॉर्ड बना डाला. 1905 से 1934 तक यानी लगभग 29 साल लंबे करियर में इस बैटर ने शतकों का अंबार लगाया. फर्स्ट क्लास में जैक के नाम कुल 199 शतक दर्ज हैं. अगर एक और सेंचुरी जमा देते तो शतकों का दोहरा शतक इनके नाम हो जाता. जैक ने 834 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 61760 रन बनाए. जिसमें सबसे बड़ी पारी नाबाद 316 रन की रही. 50 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले जैक ने करियर में 273 हाफ सेंचुरी जमाई.
जैक हॉब्स का इंटरनेशनल करियर
इंग्लैंड के जैक ने साल 1908 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. 1930 में इसी टीम के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ओवल में खेला. 61 टेस्ट मैच खेलने वाले जैक के नाम 56 की बेमिसाल औसत से 5410 रन हैं. इस दौरान 15 सेंचुरी ठोकी और 28 फिफ्टी मारी. टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी पारी 211 रन की रही.
सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास सेंचुरी
फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में जैक का नाम सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर पैट्सी हेंड्रेन का नाम है. 833 मैच में इस बैटर ने 170 शतक लगाए. 634 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज वॉली हेमंड ने 167 सेंचुरी ठोकी है. इंग्लैंड के फिल मीड ने 814 मैच खेलकर 153 शतक बनाया था. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास में 81 शतक बनाए हैं.
[ad_2]
Source link