[ad_1]
Last Updated:
Most runs in an innings in FC: ब्रायन लारा जब तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तब टीम का स्कोर एक विकेट पर 8 रन था. लारा ने इसके बाद रनों का एवरेस्ट खड़ा कर दिया.

ब्रायन लारा के 501 रन का रिकॉर्ड आज भी कायम है.
हाइलाइट्स
- ब्रायन लारा की पहचान लंबी पारियां खेलने की रही है.
- लारा ने एक बार टेस्ट मैच में 400 रन ठोक दिए थे.
- यह टेस्ट मैचों में आज भी सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है.
नई दिल्ली. 62 चौके और 10 छक्के… 427 गेंद में 501 रन. क्रिकेट वर्ल्ड में रनों का यह एवरेस्ट 30 साल पहले खड़ा किया गया था. मौका था डरहम बनाम वारविकशर मुकाबले का. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने जब यह पारी खेली तो यह पहला मौका था जब किसी बैटर ने फर्स्टक्लास मैच में 500 रन का आंकड़ा छुआ था. इससे पहले फर्स्टक्लास मैच में सबसे बड़ा स्कोर 499 था जो पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने बनाया था.
लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे लारा
दुनिया में जब भी महान बैटर्स की बात आती है तो जो नाम सबसे पहले याद आते हैं, उनमें ब्रायन लारा भी हैं. ब्रायन लारा की तुलना सचिन तेंदुलकर से हमेशा होती रही है. ये दोनों दिग्गज 1990 के दशक में क्रिकेटजगत पर राज करते थे. सचिन का करियर लंबा रहा और उन्होंने शतकों का शतक बनाया लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे रहे जहां वे ब्रायन लारा से पीछे रह गए. इनमें टेस्ट मैचों में लंबी पारी खेलना शामिल है.
1994 में खेली थी ऐतिहासिक पारी
ब्रायन लारा ने 1994 में 2 से 6 जून के बीच खेले डरहम-वारविकशर मुकाबले में 501 रन की नाबाद पारी खेली थी. बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में डरहम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित की. उसकी ओर से जॉन मॉरिस ने 204 रन बनाए. इसके जवाब में वारविकशर ने 4 विकेट पर 810 रन बनाए.
8 रन पर आए और 810 तक डटे रहे
वारविकशर की ओर से ब्रायन लारा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. वे जब बैटिंग करने आए तब टीम का स्कोर एक विकेट पर 8 रन था. लारा ने इसके बाद ऐसा मारा कि गेंदबाजों के छक्के छूट गए. उन्होंने 427 गेंद में 501 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें 62 चौके और 10 छक्के शामिल थे. बता दें कि डरहम की ओर से कुल 70 चौके और 6 छक्के लगे थे. यानी लारा ने अकेले 72 बाउंड्रीज लगाईं और डरहम की पूरी टीम ने 76. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लारा उस मैच में किस अंदाज में खेले थे. लारा की 501 रन की पारी आज भी फर्स्टक्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है.
टेस्ट मैचों का सबसे बड़ा स्कोर भी लारा के नाम
ब्रायन लारा के ही नाम टेस्ट मैचों का सबसे बड़ा स्कोर भी है. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी. लारा दुनिया के एकमात्र बैटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकट में 400 रन बनाए हैं. ब्रायन लारा का ओवरऑल करियर 131 टेस्ट और 299 वनडे मैचों का रहा. उन्होंने टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत और 34 शतकों की मदद से 11953 रन बनाए. 299 वनडे मैचों में उनके नाम 10405 दर्ज हैं, जिनमें 19 शतक शामिल हैं.
[ad_2]
Source link