Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

यूं तो मधुबाला ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन एक फिल्म में उन्होंने ऐसा रोल निभाया था, जो अमर हो गया. इस फिल्म की शूटिगं के लिए मुधबाला ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी. एक सीन करने में तो उनके पैर…और पढ़ें

65 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर, 1 सीन के लिए जान पर खेल गई थीं मुधबाला, टिकट के लिए रात में सड़कों पर सो जाते थे लोग

फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए.

हाइलाइट्स

  • फिल्म में मधुबाला ने अपने रोल से इतिहास रच दिया.
  • फिल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला बीमारियों से ग्रस्त थीं.
  • फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.

नई दिल्ली. मधुबाला हिंदी सिनेमा की वो टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं, जिनकी एक मुस्कान पर लोग मर मिटने को तैयार रहते थे. मधुबाला का चांद से चेहरा देख लोग अपने होश गंवा देते थे. दिलीप कुमार, किशोर कुमार संग काम कर चुकीं मधुबाला ने साल 1960 में तो एक फिल्म में अपने रोल से इतिहास रच दिया था.

साल 1960 में आई वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए डायरेक्टर ने अपना सारा एफर्ट्स लगा दिया था.यह फिल्म जबरदस्त हिट रही और तब इसने दुनिया भर में 11 करोड़ रुपये की कमाई की, यह उन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.मधुबाला ने तो फिल्म में सारी लाइमलाइट लूट ली थी. इतना ही नहीं फिल्म के एक सीन के लिए तो वह काफी दर्द से गुजरी थीं.

अमर कर दिया था किरदार

हम जिस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं के आसिफ की इतिहास रचने वाली फिल्म मुगल-ए-आजम है. सभी आर्टिस्टों के साथ ये फिल्म तकरीबन एक दशक बिताने के बाद 1960 में रिलीज हुई थी. मधुबाला ने तो ‘मुगल-ए-आजम’ में अपने रोल के साथ ऐसा न्याय किया था कि उन्होंने एक सीन के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की थी. वह इस सीन के दौरानअसली दर्द से गुजरी थीं.

जान की लगा दी थी बाजी

‘मुगल-ए-आजम’ में अनारकली का किरदार निभाने के लिए मधुबाला ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी. फिल्म की शूटिंग करीब 16 सालों तक चली और इसी दौरान मधुबाला को कई गंभीर बीमारियां हो गई थीं. उनके दिल में छेद था और उन्हें फेफड़ों की गंभीर बीमारी ने भी घेर लिया था. फिल्म के एक सीन में उन्हें जंजीरों में ठंडे पानी में खड़ा रहना था. पानी इतना ठंडा था कि एक्ट्रेस के लिए वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया था. बावजूद इसके, उन्होंने इस सीन को आईकॉनिक बना दिया था. इस सीन में उनके पैर सूज गए थे, लेकिन उन्होंने सीन कंप्लीन किया.

‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग का धमाकेदार सीन…(फोटो साभार- imdb)

टिकट के लिए सड़कों पर सोते थे लोग

इस फिल्म से जुड़े कई किस्से और कहानियां अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. एक बार रजा मुराद ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘सोमवार की एडवांस बुकिंग के लिए लोग शनिवार से ही कतार में लग गए थे. मैंने खुद ये सब देखा है. लोग सड़कों पर सोते थे, उनके परिवार के सदस्य उनके लिए खाना लाते थे और वे सोमवार के शो के लिए टिकट खरीदने का इंतजार करते थे.

homeentertainment

65 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर, 1 सीन के लिए जान पर खेल गई थीं मुधबाला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment