[ad_1]
Last Updated:
Andre Russell Farewell match: इस अनुभवी खिलाड़ी ने 86 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाकर अपने करियर का अंत किया. रसेल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 61 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं.

हाइलाइट्स
- वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आखिरी मैच
- फेयरवेल मैच में आंद्रे रसेल ने खेली 15 गेंद में 36 रन की पारी
- मैच से पहले रसेल को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, सम्मानित भी हुए
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल ने आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में 15 गेंदों पर 36 रन की आक्रामक पारी के साथ रसेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. जमैका के सबीना पार्क में अपने आखिरी मैच में रसेल पहले से ज्यादा आक्रामक, आत्मविश्वासी और निर्दयी नजर आए.
दो चौके और चार छक्के
240 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. यानी 36 में से 32 रन बाउंड्री से निकाले. नाथन एलिस की गेंद पर हवाई फायर उड़ाने के चक्कर में विकेटकीपर इंगलिस ने उनका कैच पकड़ा. रसेल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होमटाउन जमैका में होने वाला दूसरा टी-20 उनका वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच होगा. रसेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई देने दौड़े चले आए.
[ad_2]
Source link