[ad_1]
नई दिल्ली. केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिनोटेक्स केमिकल ने लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 11 साल पहले इस शेयर में 68 हजार रुपये लगाने वाला निवेशक भी अब करोड़पति बन चुका है. फिनोटेक्स केमिकल के शेयर 14 नवंबर 2013 को महज 2.26 रुपये के भाव पर थे. अब यह 14661% की तेजी के साथ 352 रुपये पर है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे मिले-जुले रहे। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म केआरचोकसे ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है. फिलहाल यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. मौजूदा गिरावट को ब्रोकरेज खरीदारी का एक शानदार मौका बता रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म केआरचोकसे का कहना है कि तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं. हालांकि, वॉल्यूम ग्रोथ में चुनौतियों को देखते हुए टारगेट प्राइस को 529 रुपये से घटाकर 476 रुपये कर दिया गया है.फर्म को कंपनी की दीर्घकालिक ग्रोथ संभावनाओं पर भरोसा है और निवेशकों को गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखने की सलाह दी है.
11 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
फिनोटेक्स केमिकल के शेयर 14 नवंबर 2013 को महज 2.26 रुपये के स्तर पर थे, जो अब 14661% की तेजी के साथ 350 रुपये पर पहुंच गए हैं. अगर 11 साल पहले इस शेयर में किस निवेशक ने सिर्फ 68 हजार रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित रहा है तो आज उसके निवेश का मूल्य बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह 11 साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में लगाए एक लाख रुपये अब बढ़कर 15,486,725 रुपये हो चुके हैं. फरवरी 2024 में शेयर ने 458 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था. लेकिन इसके बाद चार महीने में यह 33% फिसलकर जून 2024 में 305.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। फिलहाल. यह रिकॉर्ड हाई से 27% नीचे है.
सितंबर तिमाही के मिले-जुले रहे नतीजे
सितंबर तिमाही में फिनोटेक्स केमिकल को 145.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो तिमाही आधार पर 2 फीसदी अधिक रहा लेकिन सालाना आधार पर यह लगभग सपाट रहा. वहीं ग्रॉस मार्जिन तिमाही आधार पर 0.36 फीसदी गिरकर 38.22 फीसदी और EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 1.33 फीसदी फिसलकर 25 फीसदी पर आ गया.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:33 IST
[ad_2]
Source link