[ad_1]
Last Updated:
अमोल पराशर और कोंकणा सेन शर्मा के रिश्ते की चर्चा जोरों पर है. दोनों को ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग के दौरान साथ देखा गया था. इसके बाद से कपल के रिश्ते की चर्चा हो रही है. हाल ही में अमोल ने अपने रिलेशनशिप प…और पढ़ें

अमोल पराशर ने कोंकणा सेन शर्मा संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- अमोल पराशर और कोंकणा सेन शर्मा के रिश्ते की चर्चा जोरों पर है.
- अमोल ने कहा, हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं.
- शादी पर अमोल बोले, कभी भी हो सकती है.
नई दिल्ली. अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ में नजर आए एक्टर अमोल पराशर वेब सीरीज की स्क्रीनिंग के बाद से एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 38 साल के अमोल 7 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. रूमर्ड कपल को ‘ग्राम चिकित्सालय’ के प्रीमियर पर पहली बार साथ देखा गया था और इसके बाद वो कई बार साथ नजर आ चुके हैं. हाल ही में अमोल ने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
रिश्ते को नाम नहीं देना चाहते अमोल
कोंकणा सेन के साथ रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर अमोल ने बहुत सधा हुआ जवाब दिया. उन्होंने किसी भी “लेबल” से बचते हुए कहा, ‘आपके जीवन में लोग होते हैं. किसी से आप करीब होते हैं, किसी से और भी ज़्यादा करीब होते हैं. हर रिश्ते को नाम देना जरूरी नहीं होता. अगर आप खुश हैं, सामने वाला खुश है और परिवार भी खुश है – तो बस काफी है.’
शादी पर तोड़ी चुप्पी
विक्की कौशल का दिया उदाहरण
अपने रिश्ते पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए अमोल ने विक्की कौशल का भी जिक्र किया. एक्टर ने विक्की कौशल के साथ फिल्म सरदार उधम सिंह में काम किया था. इस दौरान विक्की के रिश्ते पर भी काफी सवाल उठ रहे थे जिसके बारे में अमोल कहते हैं, ‘मुझे याद है, विक्की के साथ भी ऐसा कुछ हुआ था’ मैं उससे कह रहा था – भाई सबको बता दो, लोग मुझसे पूछ रहे हैं! और वो हंसते हुए बोला – सही समय पर बताऊंगा’.
[ad_2]
Source link