[ad_1]
Last Updated:
Akshardham Operation Vajra Shakti Movie: साल 2020 में आई 7.9 आईएमडीबी रेटिंग वाली सीरीज का 2021 में एक सीक्वल फिल्म के तौर पर आया. फिल्म में अक्षय खन्ना ने लीड रोल प्ले किया. इस फिल्म का नाम ‘स्टेट ऑफ सीज :…और पढ़ें

अक्षय खन्ना की फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
- अक्षय खन्ना की फिल्म ‘अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 4 जुलाई को रिलीज होगी.
- फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक’ का नया नाम ‘अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति’ है.
- फिल्म अक्षरधाम मंदिर पर 2002 के आतंकी हमले पर आधारित है.
मुंबई. अक्षय खन्ना की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज : टेम्पल अटैक’ 9 जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अब, पांच साल बाद यह फिल्म नए टाइटल ‘अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति’ के साथ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट अनाउंस करते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में मंदिर के खंभों की छाया में एक सशस्त्र कमांडो की आकृति नजर आती है, जो फिल्म की गंभीरता को दिखाती है.
‘अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 4 जुलाई को रिलीज होगी.
‘अक्षरधाम ऑपरेशन वज्र शक्ति’ रिलीज डेट
जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी तेजल ने की है, जबकि एडिटिंग मुकेश ठाकुर ने किया है. पटकथा विलियम बोर्थविक और साइमन फैंटाउजो ने लिखी है. अभिमन्यु सिंह और कंटीले पिक्चर्स के सहयोग से बनी ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अक्षय खन्ना ने ‘छावा’ में दमदार परफॉर्मेंस दी
अक्षय खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज ‘छावा’ थी, जिसमें वह मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में नजर आए थे. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link