Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

GRP Crack Blind Murder: जीआरपी को जब 70 साल का प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका पकड़ में आए तो उनपर शक हुआ. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने दो महीने पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ. जानें मरने वाले शख्…और पढ़ें

70 साल का प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका…  GRP ने पकड़ा तो खुला ऐसा ‘राज’

जीआरपी ने मर्डर के केस में 50 साल की प्रेमिका और 70 साल के प्रेमी को अरेस्ट किया है.

हाइलाइट्स

  • जीआरपी ने महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस को बुटारी-ब्यास रेलवे सेक्शन पर रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव मिला था.
  • पीड़ित के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे.

GRP in Railway: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक 70 साल के प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका को अचानक से पकड़ा. जब इन दोनों प्रेमी जोड़े को पकड़ा तो जो भी खुलासा दोनों ने किया उससे जीआरपी के होश उड़ गए. जीआरपी ने बताया कि दोनों की तलाश दो महीने पुराने के मर्डर केस में थी.

पंजाब के अमृतसर में बुटारी और ब्यास रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे पटरियों के पास जीआरपी को एक व्यक्ति का शव मिला था. शव मिलने के दो महीने बाद जीआरपी ने हत्या के आरोप में एक महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

कैसे हुई पहचान
जीआरपी ने मृतक की पहचान निक्का रय्या खुर्द गांव के कश्मीर सिंह के रूप में की थी. जीआरपी ने कश्मीर सिंह के मर्डर के आरोप में उसकी पत्नी बलविंदर कौर उर्फ ​​बिंद्रो (50) और उसके प्रेमी की पहचान अमर सिंह (70) के रूप की है. बताया जा रहा है कि अमर सिंह अमृतसर के कथुनांगल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दियालगढ़ गांव का रहने वाला है. जीआरपी थाने के एसएचओ बलबीर सिंह घुमन ने बताया कि 7 फरवरी को पुलिस को बुटारी-ब्यास रेलवे सेक्शन पर रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव मिला था. इसके बाद में मृतक की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई, जब उसके बेटे साजन सिंह ने शव की पहचान की.

कैसे पकड़ में आए
पीड़ित के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बलविंदर कौर के मामले में शामिल होने का संदेह हुआ. उसे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि अमर सिंह ने कश्मीर सिंह की दातर से हत्या कर दी थी. बाद में वे उसके शव को मोटरसाइकिल पर ले गए और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

घुमन ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई दातर और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे दोनों के बीच कथित अवैध संबंध ही कारण थे.

homecrime

70 साल का प्रेमी और 50 साल की प्रेमिका… GRP ने पकड़ा तो खुला ऐसा ‘राज’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment