Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Berseem Farming: पशुओं के लिए बरसीन की खेती करना किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे में अगर किसान 1 बीघा में बरसीन की बुआई करते हैं तो 5 पशुओं को आराम से खिलाया जा सकता है. आज हम आपको बरसीन की खेती के बारे में बताएं…और पढ़ें

X

700 रुपए में तैयार करें पशुओं का ये हरा चारा, बाल्टी से बहेगी दूध की धारा

पशुओं का चारा बरसीन!

हाइलाइट्स

  • बरसीम घास पशुपालकों के लिए वरदान है.
  • 700-800 रुपये में 3 महीने तक हरा चारा मिलता है.
  • बरसीम से पशु स्वस्थ रहते हैं और दूध उत्पादन बढ़ता है.

बहराइच: पशुपालकों के लिए बरसीम किसी वरदान से कम नहीं है. इस घास को अगर एक बीघा में लगा दिया जाए, तो लगभग 4 से 5 जानवरों को चारा आराम से खिलाया जा सकता है. वहीं, अगर लागत की बात करें, तो एक बीघे में मात्र 700 से 800 रुपए की लागत आती है. जो पूरे 3 महीने तक हरा चारा देती है. इस चारे को खाने के बाद पशु न सिर्फ स्वस्थ रहते हैं. बल्कि उनकी दूध देने की क्षमता और कार्य करने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

जानें कैसे करें बरसीम की खेती

वहीं, बरसीम की बुआई के लिए 25 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है. वहीं, यूपी में  अक्टूबर माह से नवंबर मार तक इसकी बुआई की जाती है. यह फसल सर्दियों के मौसम में 4 से 8 कटाई देती है. यह चारा पशुओं का सबसे पौष्टिक, रसीला और स्वादिष्ट हरा है.

जानें कैसे करें बुवाई

बता दें कि बरसीम बोने के लिए बराबर खेत में 5 सेंटी मीटर गहरे पानी के ऊपर बीज छिड़क देते है. बुवाई के 24 घंटे बाद क्यारी से जल निकाल देना चाहिये. जहां धान काटने में देरी हो. वहां बरसीम की खेती करना उचित है. इसमें धान काटने से 10-15 दिन पूर्व ही बरसीम को खड़ी फसल में छिड़काव विधि से बुवाई करते है.

सिचाई का सही तरीका!

पहली सिंचाई बीज अंकुरण के तुरंत बाद करनी चाहिए. बाद में प्रत्येक सप्ताह के अंदर 2 से 3 बार सिंचाई करनी चाहिए. इसके बाद फरवरी के अंत तक 20 दिन के अंदर सिंचाई करें. साधारण शब्दों में कहें तो बरसीन की कटाई के बाद तुरंत उसकी सिंचाई करनी चाहिए. अगर आप इस विधि से बरसीन की खेती करते हैं तो कभी भी पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी. साथ ही दुधारू पशु बाल्टी भर-भरकर दूध देंगे.

homeagriculture

700 रुपए में तैयार करें पशुओं का ये हरा चारा, बाल्टी से बहेगी दूध की धारा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment