[ad_1]
Last Updated:
Honey Business Tips: यूपी के सहारनपुर में मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए खुशखबरी है. 18 साल की उम्र पार कर चुके युवक-युवतियों को 45 दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग 2 अप्रैल से 16 मई तक चलेगी. इसक…और पढ़ें

मौन पालन प्रशिक्षण देकर युवाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
हाइलाइट्स
- सहारनपुर में 45 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण
- 2 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा प्रशिक्षण
- 18 साल से ऊपर और 8वीं पास युवा आवेदन करें
सहारनपुर: यूपी का सहारनपुर जनपद शहद उत्पादन में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है. ऐसे में यहां के युवाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है. यही कारण है कि सहारनपुर में लगातार शहद की यूनिट बढ़ती जा रही है. सहारनपुर में तैयार होने वाला शहद भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी मिठास छोड़ रहा है.
मात्र 10 रुपए में लें मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग
यूपी में वैज्ञानिक पद्धति से मौन पालन के कृषि बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही नए युवक-युवतियों को स्वरोजगार के अवसर स्थापित किया जा रहा है. ऐसे में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधीन औद्यानिक प्रयोग और प्रशिक्षण केंद्र में 2 अप्रैल से 16 मई तक 45 दिवसीय मौनपालन प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों को मात्र 10 रूपये पंजीकरण शुल्क देना होगा.
वहीं, प्रशिक्षणार्थियों को रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. प्रशिक्षण में 18 साल से उपर किसी भी आयु के पुरूष एवं महिलाएं भाग ले सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है. प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में केन्द्र के मौनपालन अनुभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं.
जल्द शुरू होगा मौन पालन प्रशिक्षण
वहीं, उद्यान विभाग के सहायक कीट विशेषज्ञ अशोक कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 2 अप्रैल से मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है. मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण 45 दिन का रहेगा. जो 2 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा. मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण युवक-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिया जाएगा. वहीं, मधुमक्खी पालन से संबंधित प्रशिक्षण में पूरी जानकारी दी जाती है.
जानें कैसे होगी मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में मधुमक्खी के पालन के तरीके को सिखाया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि मधुमक्खी के व्यवहार को कैसे पहचानें. मधुमक्खी से किस प्रकार के लाभ लिए जा सकते हैं, मधुमक्खी पालन से कृषि में क्या कुछ लाभ होते हैं, मधुमक्खी का हमारे जीवन में क्या लाभ है. यह सभी चीजे ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं को बताई जाती हैं. इसमें सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी हो साथ ही कक्षा 8 पास होना जरूरी है.
फटाफट करें आवेदन
वहीं, डॉक्यूमेंट में कक्षा 8 पास की मार्कशीट, आधार कार्ड, दो फ़ोटो के साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनी बाग में मौन पालन विभाग में आकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में किसी तरह की कोई लिमिट नहीं रखी गई है. ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी मौन पालन की ट्रेनिंग लेकर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link