Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में नए युग की शुरुआत कर दी. हेडिंग्ले में जारी पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. करुण नायर 8 साल बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे. न…और पढ़ें

8 साल बाद बल्लेबाज का खत्म हुआ वनवास, जिस टीम के खिलाफ की डेब्यू, उसी के…

करुण नायर की 8 साल बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी, सुदर्शन का हुआ टेस्ट डेब्यू.

हाइलाइट्स

  • करुण नायर ने आखिरी बार साल 2017 में भारत के लिए खेला था
  • साई सुदर्शन ने टेस्ट में किया डेब्यू
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया

नई दिल्ली. करुण नायर की लंबे समय बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 8 साल पहले खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में नायर को खेलने का मौका मिला है. वह लंबे समय से इस समय का इंतजार कर रहे थे. पिछले कुछ समय से नायर प्रचंड फॉर्म में हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी रनों का अंबार लगाया था. जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी के चर्चे होने लगे थे. आखिरकार करुण को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल ही गया.वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. भारतीय टीम हेडिंग्ले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है.

शुभमन गिल (Shubma Gill) की कप्तानी में भारत की टेस्ट में नए युग की शुरुआत हो रही है.इस टेस्ट मैच में साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं जबकि करुण नायर (Karun Nair) की आठ साल बाद वापसी हो रही है. भारतीय टीम हेडिंग्ले टेसट में 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जबकि चौथे सीमर की भूमिका में शार्दुल ठाकुर होंगे. सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. स्पिनर के रूप में भारत ने रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रखा है.

क्रिकेट की पिच पर उतरीं रिंकू सिंह की दुल्हनिया… लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह…

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं करुण नायर
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचने वाले करुण नायर ने आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ अपने छोटे से 6 टेस्ट करियर में 2018 में रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें हनुमा विहारी से बदल दिया गया था. आने वाले महीनों में उनका फॉर्म गिर गया और उनके फर्स्ट-क्लास आंकड़े, जिन्होंने उन्हें टीम में जगह दिलाई थी, नीचे चले गए. करुण नायर पिछले 12 महीनों में हर घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रनों की बरसात की. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में शानदार पारी खेलकर नायर ने लगभग अपनी जगह प्लेइंग 11 में पक्की कर ली है.

77 टेस्ट बाद करुण की टेस्ट में वापसी
करुण नायर भारत के लिए टेस्ट मिस करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. 77 टेस्ट मैच मिस करने के बाद करुण की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इससे पहले जयदेव उनादकट 118, दिनेश कार्तिक 87 और पार्थिव पटेल 83 टेस्ट मिस करने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं.

भारत की प्लेइंग XI- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग XI– जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कर्स, जोश टोंग, शोएब बशीर.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

8 साल बाद बल्लेबाज का खत्म हुआ वनवास, जिस टीम के खिलाफ की डेब्यू, उसी के…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment